JAIPUR JDA JAIPUR DEVELOPMENT WORK | पीआरएन में 200 करोड़ से बिछाएंगे सीवर लाइन

Jaipur JDA Development work पृथ्वीराज नगर के लोगों के लिए राहत की खबर है। Prithviraj Nagar वर्षों से सीवर लाइन का इंतजार कर रहे लोगों को जल्द ही सीवर लाइन की सौगात मिलने वाली है। जयपुर विकास प्राधिकरण पृथ्वीराज नगर (दक्षिण) में सीवर लाइन का काम जल्द शुरू करेगा। जेडीए इस काम पर करीब 200 करोड़ खर्च करेगा। प्रथम चरण में 50 करोड़ रुपए का काम होगा। जेडीए प्रशासन ने इसके कार्यादेश जारी कर दिए है।
जयपुर
Updated: January 23, 2022 09:03:21 pm
जयपुर। Jaipur JDA Development work पृथ्वीराज नगर के लोगों के लिए राहत की खबर है। Prithviraj Nagar वर्षों से सीवर लाइन का इंतजार कर रहे लोगों को जल्द ही सीवर लाइन की सौगात मिलने वाली है। जयपुर विकास प्राधिकरण पृथ्वीराज नगर (दक्षिण) में सीवर लाइन का काम जल्द शुरू करेगा। जेडीए इस काम पर करीब 200 करोड़ खर्च करेगा। प्रथम चरण में 50 करोड़ रुपए का काम होगा। जेडीए प्रशासन ने इसके कार्यादेश जारी कर दिए है।

पीआरएन में 200 करोड़ से बिछाएंगे सीवर लाइन
जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि पृथ्वीराज नगर (दक्षिण) में प्रथम चरण में 186 करोड़ रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है। इसमें प्रथम चरण में 50 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है। इसके दो पैकेज तैयार किए गए है। जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि पृथ्वीराज नगर (दक्षिण) के प्रथम पैकेज के लिए 1471.28 लाख का कार्यादेश जारी किया जा चुका है। प्रथम पैकेज का कार्य जनवरी 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा है। यानी 18 माह में लोगों को विकास कार्यों की सौगात मिलेगी। जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि इस काम में लगभग 130 हैक्टेयर क्षेत्रफल में 16 कॉलोनियों में सीवर लाईन बिछाये जाने का काम होगा। इससे 45,500 लोगों को लाभ मिलेगा। जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि इसके तहत 4.30 किलोमीटर मुख्य सीवर लाईन एवं 31.84 किलोमीटर सहायक सीवर लाईन बिछाई जायेगी। साथ ही 2459 मैनहॉल चैम्बर का निर्माण करवाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास
जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि इन सभी विकास कार्यों का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पिछले दिनों शिलान्यास किया गया है। अब यह काम जेडीए की ओर से करवाए जा रहे है।
अगली खबर