RBSE 12th Exam 2025 : राजस्थान बोर्ड 12वीं के इस विषय की परीक्षा रद्द, जल्द जारी होगी नई तारीख

Last Updated:March 24, 2025, 19:14 IST
RBSE 12th Exam 2025 : राजस्थान बोर्ड 12वीं के बिजनेस स्टडीज पेपर की परीक्षा कैंसिल हो गई है. परीक्षा में पिछले साल के प्रश्न पूछ लिए गए थे. बोर्ड को इस संबंध में छात्रों की ओर से कई शिकायतें मिली थी.
RBSE 12th Exam 2025 : बिजनेस स्टडीज का पेपर 23 मार्च को हुआ था.
हाइलाइट्स
राजस्थान बोर्ड ने 12वीं बिजनेस स्टडीज परीक्षा रद्द की.पिछले साल के प्रश्न पूछे जाने पर परीक्षा रद्द.नई परीक्षा तिथि जल्द घोषित होगी.
RBSE 12th Exam 2025 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं की बिजनेस स्टडीज पेपर की परीक्षा रद्द कर दी है. बोर्ड ने पाया कि 12वीं बिजनेस स्टडीज का पेपर पिछले साल जैसा ही था. इस पेपर की परीक्षा 23 मार्च को आयोजित की गई थी जिसमें 30 हजार छात्रों ने भाग लिया था. बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि रविवार को परीक्षा रद्द करने की घोषणा तब की गई है, जब बोर्ड को अपने हेल्पलाइन नंबर पर प्रश्नपत्र के बारे में कई शिकायतें मिली थी.
राजस्थान बोर्ड ने साथ में यह भी कहा कि मामले की जांच की जाएगी और प्रश्नपत्र तैयार करने के लिए जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि बोर्ड ने इस पेपर की परीक्षा की नई तिथि घोषित नहीं की है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि लेटेस्ट अपडेट के लिए आरबीएसई की वेबसाइट पर नजर रखें.
शिक्षक पर होगी कार्रवाई
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद शर्मा ने कहा कि हम प्रश्नपत्रों के चार से पांच सेट तैयार करते हैं. फिर उनमें से कोई एक चुनते हैं. एक शिक्षक ने मेहनत नहीं की और पिछले साल का प्रश्नपत्र परीक्षा में भेज दिया. हम जल्द ही उस शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे जिसने जानबूझकर यह गलती की.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 24, 2025, 19:14 IST
homecareer
राजस्थान बोर्ड 12वीं के इस विषय की परीक्षा रद्द, जल्द जारी होगी नई तारीख