उदयपुर में श्रीमाली समाज ने मनाया फूल डोल महोत्सव, भगवान चारभुजा जी की निकली भव्य शोभायात्रा

Last Updated:March 24, 2025, 14:29 IST
श्रीमाली समाज के लोगों ने उदयपुर में एक खास तरीके से फूल डोल महोत्सव मनाया. जिसने पूरे शहर को भक्ति और उल्लास के रंग में रंग दिया. इस महोत्सव में भगवान चारभुजा जी की भव्य शोभायात्रा सेमा गांव से निकलकर उदयपुर प…और पढ़ेंX
फूल डोल महोत्सव
हाइलाइट्स
श्रीमाली समाज ने उदयपुर में फूल डोल महोत्सव मनायाभगवान चारभुजा जी की शोभायात्रा सेमा गांव से उदयपुर पहुंची70 सालों से चली आ रही परंपरा को जीवंत रखने का प्रयास
उदयपुर:- आधुनिकता की ओर बढ़ते समाज में, जहां लोग अपनी संस्कृति और परंपराओं से दूर होते जा रहे हैं, वहीं राजसमंद जिले के सेमा गांव के श्रीमाली समाज के लोगों ने उदयपुर में एक खास तरीके से फूल डोल महोत्सव मनाया. जिसने पूरे शहर को भक्ति और उल्लास के रंग में रंग दिया. यह आयोजन होली मिलन समारोह के रूप में था, जिसमें गांव और शहर में रहने वाले समाज के लोगों को एक साथ लाने की कोशिश की गई.
शोभायात्रा सेमा गांव से निकलकर पहुंची उदयपुरआपको बता दें, इस महोत्सव में भगवान चारभुजा जी की भव्य शोभायात्रा सेमा गांव से निकलकर उदयपुर पहुंची. यह शोभायात्रा रंगनिवास चौकी से प्रारंभ होकर महालक्ष्मी मंदिर तक गई, जहां समाज के सैकड़ों लोगों ने एकत्रित होकर फूल डोल नृत्य किया. वहीं पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे भक्तों ने शोभायात्रा में पूरे उत्साह के साथ नृत्य किया और भक्ति भाव से सराबोर इस आयोजन का वे हिस्सा बने.
70 सालों से चली आ रही परंपराआपको बता दें, फूल डोल महोत्सव सेमा गांव में पिछले 70 सालों से पारंपरिक तरीके से मनाया जाता आ रहा है, लेकिन पिछले डेढ़ दशक से यह महोत्सव गांव से बाहर निकलकर उदयपुर तक पहुंचा है. इस पहल का मुख्य उद्देश्य शहरी इलाकों में रह रहे समाज के लोगों को उनके पैतृक गांव के लोगों से जोड़ना और संस्कृति को जीवंत बनाए रखना है.
गेर नृत्य का अनूठा प्रदर्शनइस महोत्सव में समाज के लोगों ने पारंपरिक गेर नृत्य का भी अनूठा प्रदर्शन किया. सेमा गांव के श्रीमाली समाज के लिए यह पर्व अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है, जिसमें वे पूरी श्रद्धा और उमंग के साथ भाग लेते हैं. वहीं दूसरी ओर महालक्ष्मी मंदिर में भगवान चारभुजा जी की आरती और पूजा-अर्चना के बाद समाज के लोगों ने फूलों की होली खेली और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली मिलन का उत्सव भी मनाया. इस अवसर पर उदयपुर में रहने वाले सैकड़ों श्रीमाली समाज के लोग महोत्सव में शामिल हुए और अपनी परंपरा का निर्वहन किया. आयोजन में समाज के वरिष्ठजन, युवा और बच्चे सभी उत्साहपूर्वक भाग लेते नजर आएसंस्कृति और परंपरा को जीवंत रखने का प्रयासआज के दौर में जब लोग अपनी परंपराओं को भूलते जा रहे हैं, ऐसे में सेमा गांव के श्रीमाली समाज ने फूल डोल महोत्सव के माध्यम से अपनी संस्कृति को संजोए रखने और समाज के लोगों को एकजुट रखने की पहल की है. इस तरह के आयोजनों से न केवल भाईचारे और सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलता है, बल्कि नई पीढ़ी को भी अपनी जड़ों से जोड़े रखने की प्रेरणा मिलती है. महालक्ष्मी मंदिर में आयोजित इस भव्य महोत्सव ने पूरे शहर को भक्ति और उल्लास के रंग में रंग दिया.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 24, 2025, 14:29 IST
homedharm
उदयपुर में 70 साल पुरानी परंपरा, भगवान चारभुजा जी की निकली भव्य शोभायात्रा
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.