RBSE Board Exam 2024: 15 फरवरी से शुरू होगी राजस्थान बोर्ड परीक्षा, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर करें चेक

हाइलाइट्स
राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट जल्द जारी की जाएगी
राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा जनवरी 2024 में होगी
नई दिल्ली (RBSE Board Exam 2024). राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू होगी. राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीखें घोषित की जा चुकी हैं. हालांकि, स्टूडेंट्स को फिलहाल राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं डेटशीट 2024 जारी होने का इंतजार है. राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2024 की विस्तृत डेटशीट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर घोषित की जाएगी.
राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 10 अप्रैल 2024 के बीच होगी. राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2024 पिछले साल की तरह दो पालियों में होगी. राजस्थान के स्कूलों में 25 दिसंबर 2023 से विंटर वेकेशन की शुरुआत हो जाएगी. अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि सर्दी की छुट्टियों के बाद स्कूल फिर से कब खुलेंगे.
RBSE Board Exam 2024: राजस्थान बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा कब से है?
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी 2024 के आखिरी में शुरू होंगी (RBSE Exam 2024). उम्मीद की जा रही है कि इसका शेड्यूल भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट से जुड़े सभी अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर ही चेक करते रहें.
RBSE Board Exam 2024: स्कूल स्तर पर होगी प्रैक्टिकल परीक्षा
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक (Rajasthan Board Exam 2024), राजस्थान बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी 2024 के आखिरी हफ्ते में शुरू होंगे. हर साल की तरह 2024 में भी प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्कूल स्तर पर आयोजित की जाएंगी. इस दौरान एक बाहरी परीक्षक और एक आंतरिक परीक्षक मौजूद रहेंगे.
RBSE Board Exam 2024: स्कूलों को मानने होंगे निर्देश
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन 10वीं, 12वीं परीक्षा डेटशीट 2024 के साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी करेगा. सभी स्टूडेंट्स और शिक्षकों को इन गाइडलाइंस का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा. राजस्थान बोर्ड से संबद्ध स्कूलों को तय तारीख तक बोर्ड को छात्रों के अंक देने होंगे. राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 में इन अंकों को जोड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें:
मां 8वीं और पिता 12वीं पास, बेटा IIT से पढ़ा, गेट और UPSC भी किया पास
फ्री में यहां करें पढ़ाई, लाखों में होगी सैलरी, नौकरी की लगेगी लाइन
.
Tags: Board exams, Rajasthan Board of Secondary Education, RBSE
FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 08:21 IST