Rbse rajasthan board exam 2023 date will issue admit card download rajeduboard rajasthan gov in
नई दिल्ली (Rajasthan Board Exam 2023). राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की 12वीं की परीक्षा 09 मार्च 2023 से शुरू होगी. राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अपने एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड इस संबंध में जल्द ही rajeduboard.rajasthan.gov.in पर नोटिफिकेशन अपलोड करेगा.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर चुका है (RBSE 10th 12th Exam 2023). इसके मुताबिक, 10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से 11 अप्रैल 2023 तक (Rajasthan Board 10th Exam 2023) और 12वीं की 09 मार्च से 12 अप्रैल 2023 तक होंगी (Rajasthan Board 12th Exam 2023).
आपके शहर से (अजमेर)
एडमिट कार्ड के बिना नो एंट्री
राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए 6081 केंद्र बनाए गए हैं. 10वीं और 12वीं के किसी भी परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड के बिना एग्जाम सेंटर के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी. राजस्थान बोर्ड परीक्षा के लिए सुबह 8 बजकर 30 मिनट से 11 बजकर 45 मिनट तक का टाइम फिक्स किया गया है. परीक्षार्थियों को 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा.
राजस्थान बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उन्हें डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा (RBSE 10th, 12th Admit Card 2023).
1- बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए RBSE की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
2- होम पेज पर दिए गए RBSE 10th, 12th Admit Card 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
3- वहां रजिस्ट्रेशन नंबर व अन्य जरूरी डिटेल्स एंटर करें.
4- एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.
5- उसे चेक करके डाउनलोड कर लें. फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
पिता कोमा में, परीक्षा केंद्र में नहीं मिली एंट्री, आसान नहीं था शेखर का IRS बनने का सफर
MIT प्रोफेसर बालकृष्णन ने जीता कंप्यूटर साइंस का सबसे बड़ा पुरस्कार, उनका क्या है IIT मद्रास कनेक्शन?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Board Exams 2023, Rajasthan Board of Secondary Education, RBSE
FIRST PUBLISHED : February 27, 2023, 09:30 IST