Realme 16 Pro plus 5G and realme c81 spotted online model number ram color features leaked- Realme 16 Pro+ 5G प्रीमियम लुक्स और दमदार फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च, C81 भी आएगा साथ, लीक हुई डिटेल

रियलमी अपनी सीरीज़ स्मार्टफोन्स को भारत में फिर से अपडेट करने की तैयारी कर रहा है. ताज़ा लीक के मुताबिक रियलमी के दो नए स्मार्टफोन-रियलमी 16 Pro+ 5G और रियलमी C81 ऑनलाइन देखे गए हैं. इनका लॉन्च टाइमलाइन फिलहाल सामने नहीं आया है, लेकिन टिप्स्टर अभिषेक यादव के मुताबिक दोनों ही मॉडल भारत में जल्द एंट्री कर सकते हैं.
यहां, रियलमी 16 Pro+ 5G (मॉडल नंबर RMX5131) को मिड-प्रीमियम 5G सेगमेंट के लिए डिज़ाइन किया गया है, जबकि रियलमी C81 (मॉडल नंबर RMX5388) एक बजट 4G फोन होगा.
कंपनी हाल ही में रियलमी 15 Pro Game of Thrones Edition लॉन्च कर चुकी है, और अब लगता है कि ब्रांड अपने नए लॉन्च की तैयारी कर चुका है.
रियलमी 16 Pro+ 5G: चार वेरिएंट की उम्मीदलीक के मुताबिक रियलमी 16 Pro+ 5G कुल चार RAM और स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है:
8GB RAM + 128GB स्टोरेज (बेस वेरिएंट)
8GB RAM + 256GB स्टोरेज
12GB RAM + 256GB स्टोरेज
12GB RAM + 512GB स्टोरेज (हाई-एंड)
फोन को तीन कलर ऑप्शन्स में पेश किया जा सकता है, Master Grey, Master Gold और Camellia Pink. इन कलर से हिंट मिलता है कि फोन का डिज़ाइन काफी प्रीमियम होने वाला है.
रियलमी C81:दो बजट वेरिएंट में एंट्री की उम्मीदरियलमी C81 एक किफायती 4G स्मार्टफोन होगा और इसे दो वेरिएंट में लाया जा सकता है:
4GB RAM + 64GB स्टोरेज
4GB RAM + 128GB स्टोरेज
कलर ऑप्शन्स की बात करें तो यह फोन Storm Black और Glacier Blue रंगों में उपलब्ध हो सकता है. उम्मीद है कि ये कलर्स दूसरे एशियाई मार्केट्स में भी मिलें.
रियलमी 15 सीरीज़ के सक्सेसररियलमी 16 सीरीज़ को मौजूदा रियलमी 15 Pro 5G और रियलमी 15 5G के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया जाएगा. अगर लीक सही साबित होती है, तो आने वाले हफ्तों में कंपनी इसके लॉन्च का ऑफिशियल ऐलान कर सकती है.



