सस्ते टमाटरों की बिक्री यहां होगी आज, देखें लोकेशन

जयपुर. शहर में सोमवार से नेशनल कॉपरेटिव कंज्यूमर फैडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 80 रुपए प्रतिकिलो की दर से टमाटर की बिक्री शुरू हो गई है। पहले दिन शहर के अलग-अलग दस स्थान पर मोबाइल वैन के जरिए टमाटर बेचे गए। शाम तक 10 टन तक टमाटर बिक गए। नेशनल कॉपरेटिव कंज्यूमर फैडरेशन ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश भूरिया ने बताया कि मंगलवार से 15 स्थानों पर सस्ते टमाटरों की बिक्री की जाएगी। अलग अलग इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक लोग सस्ते टमाटर खरीद सकेंगे। उन्होंने बताया कि नासिक से 18 टन अतिरिक्त टमाटर मंगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति दो किलो टमाटर ही खरीद सकेगा।
आज यहां होगी सस्ते टमाटरों की बिक्री
सोडाला में 4 नंबर डिस्पेंसरी के पास, श्याम नगर पुलिस थाने के पास, स्वर्ण पथ मानसरोवर, तेजाजी मंदिर, मानसरोवर, शास्त्री नगर में काव्या हॉस्पिटल के पास, बनीपार्क में कलक्ट्रेट सर्कल, टोंक रोड पर दुर्गापुरा व गौशाला, त्रिवेणी नगर में गोपालपुरा बाइपास, ज्योति नगर थाने के पास, आदर्श नगर, सांगानेर पुलिस थाना, मालवीय नगर अपेक्स सर्कल, सीतापुरा में इंडिया गेट और सहकार मार्ग पर सस्ते टमाटर की बिक्री होगी।
यह भी पढ़ें : आज 19 जिलों को बेहाल करेगा मानसून, जोरदार बारिश का बड़ा अलर्ट जारी
पुलिस ने डाला अड़ंगा
कई इलाकों में सस्ते टमाटर बेच रही वैन को पुलिस ने तय स्थानों पर खड़ा नहीं होने दिया। वैन चालक पुलिस के डर से गलियों में खड़े रहे। इस कारण दोपहर तक लोगों को वैन का पता ही नहीं चला।
यह भी पढ़ें : तेल की आस में खुद रहे कुओं में गैस: 5932.9 मिलियन घनमीटर बाड़मेर में गैस का भण्डार