Receiving Bharat Ratna is an honor to my ideals and principles, thanks to President Murmu and PM Modi: LK Advani | भारत रत्न के लिए लालकृष्ण आडवाणी ने व्यक्त किया आभार: ‘यह न केवल मेरे लिए बल्कि मेरे आदर्शों और सिद्धांतों का भी सम्मान है’
भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लाल कृष्ण आडवाणी ने इस सम्मान को केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं बल्कि उन आदर्शों और सिद्धांतों की मान्यता मानते हुए अपनी गहरी सराहना व्यक्त की।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक धन्यवाद कहा है। भारतीय राजनीति में, विशेषकर बीजेपी के भीतर एक प्रभावशाली व्यक्ति रहे आडवाणी ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा, न केवल एक व्यक्ति के रूप में मेरे लिए बल्कि उन आदर्शों और सिद्धांतों के लिए भी सम्मान है जिनकी मैंने सेवा करने का प्रयास किया। आडवाणी ने अपने आपको भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किए जाने की घोषणा पर बयान जारी कर कहा कि मैं अत्यंत विनम्रता और कृतज्ञता के साथ ‘भारत रत्न’ स्वीकार करता हूं जो आज मुझे प्रदान किया गया है। यह न केवल एक व्यक्ति के रूप में मेरे लिए सम्मान की बात है, बल्कि उन आदर्शों और सिद्धांतों के लिए भी सम्मान है, जिनकी मैंने अपनी पूरी क्षमता से जीवन भर सेवा करने का प्रयास किया।