Rajasthan
Reconciliation and dance program organized | मेल मिलाप व डांस कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मेल मिलाप एवं डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जयपुर। दी चैलेंजर्स क्लब की तरफ से रविवार को राजापार्क स्थित एक होटल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्लब की टी शर्ट लॉन्च के साथ ही एक मेल मिलाप एवं डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर विष्णु टाक, विनोद जांगिड़, कुंज रूंगटा, गुंजन भुटानिया, श्रीधर एवं अंकुर गुप्ता व अन्य मौजूद रहें।