Recruitment posts exam offline Rajasthan Staff Selection Board

Last Updated:April 08, 2025, 16:36 IST
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025 परीक्षा राजस्थान में 18 सितंबर से शुरू होगी और 21 सितंबर 2025 तक चलेगी. बोर्ड द्वारा 18 से 21 सितंबर तक शिफ्ट के अनुसार अभ्यर्थियों की ऑफलाइन एग्…और पढ़ें
53 हजार 749 पदों पर नियुक्ति की जाएगी<br>
हाइलाइट्स
राजस्थान में 53,749 पदों पर भर्ती होगी.परीक्षा 18-21 सितंबर 2025 को होगी.ऑनलाइन आवेदन 19 अप्रैल तक खुले हैं.
जयपुर:- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भर्ती को लेकर परीक्षा पैटर्न और विस्तृत सिलेबस जारी कर दिया है. बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की मांग मानते हुए चयन बोर्ड ने राजस्थान सामान्य ज्ञान का वेटेज बढ़ा दिया है. अब परीक्षा में 70 प्रश्न सामान्य ज्ञान से पूछा जाएगा. वहीं सामान्य हिंदी के 20 प्रश्न, सामान्य अंग्रेजी के 15 प्रश्न और गणित के 15 प्रश्न पूछे जाएंगे.
53 हजार 749 पदों पर नियुक्तिआपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025 परीक्षा राजस्थान में 18 सितंबर से शुरू होगी और 21 सितंबर 2025 तक चलेगी. बोर्ड द्वारा 18 से 21 सितंबर तक शिफ्ट के अनुसार अभ्यर्थियों की ऑफलाइन एग्जाम करवाई जाएगी. भर्ती के तहत कुल 53 हजार 749 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 48 हजार 199 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 5 हजार 550 पद शामिल हैं. ऐसे में बड़े स्तर पर आयोजित होने वाली इस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को काफी अधिक फायदा होगा.
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी चयन बोर्ड ने भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च से शुरू कर दिया है. अभ्यर्थी 19 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार. अब तक 9 लाख 94 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया है. बोर्ड के अनुसार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.
अभ्यर्थियों को 2 घंटे में 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्न के जवाब देने होंगे. परीक्षा 200 अंक का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे. सभी प्रश्न 10वीं कक्षा के स्तर के होंगे. प्रश्नों की भाषा सरल और स्पष्ट होगी, ताकि ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले अभ्यर्थी भी परीक्षा में सहजता से प्रदर्शन कर सकें.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 08, 2025, 16:36 IST
homerajasthan
राजस्थान कर्मचारी में इतने पदों पर निकली भर्ती; एग्जाम पैटर्न और सिलेबस जारी