red muniya bird seen in the grasslands of kota – News18 हिंदी

शक्ति सिंह/कोटा. कोचिंग सिटी कोटा से थोड़ी दूर उम्मेदगंज इलाके में इन दिनों लाल स्ट्रॉबेरी की तरह दिखने वाली रेड मुनिया चिड़िया नजर आ रही है. जीव विज्ञानियों के अनुसार यह बीज खाने वाला पक्षी है जो उष्णकटिबंधीय एशिया के खुले मैदानों और घास के मैदानों में नजर आती है. यह अपने प्रजनन काल में नर के रंग-बिरंगे पंखों के कारण पिंजरे में बंद पक्षी के रूप में भी लोकप्रिय है. दरअसल लाल मुनिया देश के कई हिस्सों में पाई जाती है, लेकिन बहुत ही कम दिखाई देती है. माना जाता है कि यह अब विलुप्ति की कगार पर है. सुंदर सी स्ट्रॉबेरी की तरह दिखने वाली चिड़िया का वीडियो वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर प्रणव विरुडकर ने लोकल 18 के साथ साझा किया है.
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर प्रणय विरुडकर ने बताया कि यह चिड़िया दिखने में नॉर्मल गौरैया की तरह होती है. इसकी बनावट लाल रंग की चोंच और शरीर गहरे लाल रंग के पंख और ऊपर साफ दीखते हुए सफेद धब्बे इसे और खूबसूरत बना देता है. यह घास के बड़े मैदानों में देखने को मिलती है. प्रणय ने बताया कि शहरों में अब लाल मुनिया शायद ही नजर आती है. कभी-कभार शहरों से सटे कस्बों या गांवों में इसकी मौजूदगी देखने को मिलती है.
प्रणव विरुडकर ने बताया कि रेड मुनिया पक्षी का पर्यावास आमतौर पर पानी वाली जगहों, घास के मैदानों, गन्ने के खेतों के आसपास व झीलों के किनारे उगी बड़ी घास के अंदर होता है. यदि कोई इन्हें कोई परेशान करता है तो ये तेजी से आसमान की तरफ हल्की चहचाहट के साथ उड़ती हैं. इन पक्षियों का मुख्य भोजन घास के बीज व अनाज है. कभी-कभी इन्हें कीट-पतंगे खाते हुए भी देखा गया है.
.
Tags: Kota news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 25, 2023, 14:35 IST