पहाड़ी क्षेत्र में लाल प्याज के बीज ने बदली किसानों की तकदीर, एक साल में सौ क्विंटल तक प्याज के बीज की करते हैं पैदावार!

Last Updated:April 09, 2025, 18:19 IST
Red Onion Farming : झुंझुनूं के उदयपुरवाटी क्षेत्र में लाल प्याज का बीज किसानों की तकदीर बदल रहा है. पहले जौ, गेहूं व बाजरा उगाने वाले किसान अब लाल प्याज की खेती कर मुनाफा कमा रहे हैं.X
झुंझुनूं के पहाड़ी क्षेत्र में लाल प्याज के बीज ने बदली किसानों की तकदीर,एक साल
हाइलाइट्स
लाल प्याज की खेती ने किसानों की तकदीर बदलीउदयपुरवाटी में 100 क्विंटल प्याज बीज की पैदावारप्रति बीघा बुआई पर 40 हजार खर्च, 1 लाख से अधिक कमाई
झुंझुनूं : झुंझुनूं में लाल प्याज का बीज उदयपुरवाटी उपखंड के पहाड़ी क्षेत्र के किसानों की तकदीर बदल रहा है. कभी पहाड़ी क्षेत्र के किसान जौ, गेहूं व बाजरे की फसल पर ही अश्रित थे. लेकिन बाद में कुछ किसानों ने नवाचार करते हुए लाल प्याज की खेती की. इसकी दूसरे राज्यों में मांग होने और मुनाफा अधिक होने से अब पहाड़ी क्षेत्र के किसान लाल प्याज व लाल प्याज के बीज की खेती करने लगे हैं.
उदयपुरवाटी क्षेत्र के जहाज, मावता, काटलीपुरा व राजीवपुरा आदि गांवों में यह खेती अब किसानों की मुख्य फसल बनती जा रही है. हर साल इसका रकबा बढ़ता ही जा रहा है. किसान भादरमल, जयनारायण, ओमप्रकाश, हीरालाल, रामनिवास आदि किसानों का कहना है कि इस बीज की खरीद सरकार के माध्यम से हो तो किसानों को अधिक लाभ मिलेगा. प्याज की खेती ने यहां के किसानों की दिशा एवं दशा दोनों बदल दी है.
यहां से तैयार बीज की झुंझुनूं व नीमकाथाना क्षेत्र में मांग रहती है. 100 क्विंटल बीज करते हैं तैयार, जहाज व पचलंगी में हर साल किसानों के मुताबिक जहाज, मावता व पचलंगी इलाके में हर साल करीब 100 क्विंटल बीज तैयार किया जाता है. अकेले जहाज में 10 से 15 किसान प्याज के बीज की खेती करते हैं. यहां पर 60 से 70 बीघा में बीज की खेती की जाती है. इसी तरह जहाज के बोकन्या वाली, शेरावाली ढाणी, चौपड़ा, बोदया मोड़ इलाके में भी बीज की खेती लहलहा रही है.
प्रति बीघा में बुआई पर खर्चा होता है 40 हजारकिसान भादरमल के अनुसार प्याज का बीज तैयार करने के लिए प्रति बीघा में बुआई पर करीब 40 हजार रुपए का खर्चा आता है. इसके लिए मध्यप्रदेश के रतलाम से छोटे प्याज मंगवाकर बुआई की जाती है. पौधा बड़ा होने पर बीज तैयार होने में 90 से 100 दिन लगते हैं. एक बीघा में एक से सवा क्विंटल बीज तैयार होता है. वर्तमान में यह बीज 1700 से 2000 रुपए किलो में बेचा जाता है. यानी 40 हजार रुपए खर्च कर एक लाख से अधिक रुपए कमाए जा सकते हैं.
Location :
Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
April 09, 2025, 18:19 IST
homerajasthan
पहाड़ी क्षेत्र में लाल प्याज के बीज ने बदली किसानों की तकदीर, इतनी पैदावार