State convention held at Birla Auditorium of rajasthan Congress | CM गहलोत बोले नेताओं से, ये दुष्प्रचार ना करें कि पार्टी की सरकार वापस नहीं आ रही
जयपुरPublished: Dec 28, 2022 06:03:41 pm
कांग्रेस के बिरला सभागार में आयोजित पद्रेश अधिवेशन में सीएम अशोक गहलोत ने पार्टी के नेताओं को नसीहत दी हैं कि वे ये दुष्प्रचार ना करें कि हमारी सरकार रिपीट नहीं हो रही है।

State convention held at Birla Auditorium of rajasthan Congress
कांग्रेस के बिरला सभागार में आयोजित पद्रेश अधिवेशन में सीएम अशोक गहलोत ने पार्टी के नेताओं को नसीहत दी हैं कि वे ये दुष्प्रचार ना करें कि हमारी सरकार रिपीट नहीं हो रही है। नेताओं को पार्टी के विरोध की बात नहीं कहनी चाहिए। कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिेंदर सिेह रंधावा ने भी यही बात कही कि हम सबको एक सथ जनता के बीच जाना है। कोई मतभेद और मनभेद नहीं होना चाहिए। उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि पंजाब में मेरा नाम सीएम के लिए चला था। फिर मुझे डिप्टी सीएम बनाया। मैनें पार्टी के आदेश को माना। उन्होंने सलाह दी कि हमें कार्यकर्ताओं और जनता की सुननी चाहिए। उनके काम किए जाने चाहिए। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह ने ये भी कहा कि पार्टी में अनुशासन जरूरी है। अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी, अपना घर भी तभी सही चलता है जब घर में अनुशासन रहे, फिर दल के अंदर तो ये बहुत आवश्यक है।