REET 2025: जनेऊ उतरवाने के मामले में एक्शन, सुपरवाइजर सस्पेंड, पुलिसकर्मी हुआ लाइन अटैच, जानें मामला

Last Updated:March 01, 2025, 18:17 IST
REET 2025: डूंगरपुर में रीट परीक्षा के दौरान ब्राह्मण कैंडिडेट की जनेऊ उतरवाने पर दो संबंधित कर्मचारियों पर एक्शन हो गया है. जांच के बाद सुपरवाइजर सुनीता कुमारी को सस्पेंड और हेड कांस्टेबल शिवलाल को लाइन हाजिर…और पढ़ें
डुंगरपुर में दो कर्मचारियों पर एक्शन हो गया है.
हाइलाइट्स
रीट परीक्षा में जनेऊ उतरवाने पर 2 कार्मिकों पर कार्रवाई.सुंदरपुर केंद्र की सुपरवाइजर सस्पेंड, पुनाली के हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर.ब्राह्मण संगठनों ने सख्त कार्रवाई की मांग की.
डूंगरपुर. जिले में रीट पात्रता परीक्षा के तहत ब्राह्मण कैंडिडेट की जनेऊ उतरवाने वाले 2 कार्मिकों पर गाज गिरी है. सुंदरपुर केंद्र की महिला सुपर वाइजर को सस्पेंड कर दिया है जबकि पुनाली सेंटर के हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया है. दोनों सेंटर पर अलग अलग केंडिडेट की जनेऊ उतारने की घटना हुई थी. रीट पात्रता परीक्षा के दूसरे दिन कल शुक्रवार को सुबह परीक्षा केंद्र में जांच के समय 2 ब्राह्मण कैंडिडेट की जनेऊ उतारने की घटना सामने आई थी.
पुनाली के स्वामी विवेकानंद कॉलेज में 2 ब्राह्मण कैंडिडेट की जबरन जनेऊ उतरवाई गई जबकि सुंदरपुर सेंटर पर भी एक ब्राह्मण कैंडिडेट की जनेऊ उतरवाने का मामला सामने आया. मामला गर्माने के बाद विप्र फाउंडेशन समेत कई ब्राह्मण संगठनों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे ओर मामले में करवाई करने की मांग रखी थी. इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से दोनों मामलों की जांच करवाई गई.
जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि सुंदरपुर परीक्षा केंद्र पर सुपर वाइजर सुनीता कुमारी को सस्पेंड कर दिया गया है जबकि पुनाली परीक्षा केंद्र पर तैनात हेड कांस्टेबल शिवलाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वही ब्राह्मण संगठन मामले में आगे फिर से इस तरह की कोई घटना नहीं हो इसके लिए सख्त करवाई करने की मांग कर रहा है.
Location :
Dungarpur,Dungarpur,Rajasthan
First Published :
March 01, 2025, 18:17 IST
homerajasthan
जनेऊ उतरवाने के मामले में एक्शन, सुपरवाइजर सस्पेंड, पुलिसकर्मी अटैच, जानें