Rajasthan

REET Admit Card: रीट से पहले आया जरूरी नोटिस, दोबारा डाउनलोड करने होंगे एडमिट कार्ड, reet2024.co.in पर देखें अपडेट

Last Updated:February 23, 2025, 08:46 IST

REET Admit Card: रीट परीक्षा 27 फरवरी, 2025 को होगी. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शिक्षक पात्रता परीक्षा से कुछ दिन पहले एक जरूरी सूचना जारी की है.इसे https://reet2024.co.in पर चेक कर सकते हैं. इस नोटिस मे…और पढ़ेंREET से पहले आया जरूरी नोटिस, दोबारा डाउनलोड करने होंगे एडमिट कार्ड

REET Admit Card: 2 परीक्षा केंद्रों के अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड फिर से डाउनलोड करने होंगे

हाइलाइट्स

रीट परीक्षा 27 फरवरी 2025 को होगी.2 सेंटर कोड वालों को फिर से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे.एडमिट कार्ड reet2024.co.in पर उपलब्ध हैं.

नई दिल्ली (REET Admit Card). राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 27 फरवरी 2025 को दो शिफ्ट में और 28 फरवरी 2025 को 1 शिफ्ट में होगी. रीट परीक्षा से पहले राजस्थान बोर्ड ने एक जरूरी नोटिस जारी किया है. इसके अनुसार, दो परीक्षा केंद्रों के अभ्यर्थियों को रीट एडमिट कार्ड फिर से डाउनलोड करना होगा. रीट 2025 नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट reet2024.co.in पर चेक कर सकते हैं.

राजस्थान बोर्ड के नोटिफिकेशन के अनुसार, जिन उम्मीदवारों का परीक्षा केंद्र कोड 426026 और 420198 है, उन्हें अपने एडमिट कार्ड फिर से डाउनलोड करने होंगे. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 20 फरवरी 2025 को एडमिट कार्ड जारी किए थे. आरबीएसई नोटिफिकेशन के मुताबिक, अभ्यर्थी reet2024.co.in/admit-card पर जाकर नए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. रीट एडमिट कार्ड के बिना किसी को भी परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी.

रीट एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?रीट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट reet2024.co.in/admit-card पर विजिट करें. रीट लेवल-1 और लेवल-2 के परीक्षार्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करने से पहले परीक्षा का लेवल सेलेक्ट करना होगा. नए एडमिट कार्ड सिर्फ 426026 और 420198 परीक्षा सेंटर कोड वालों को ही डाउनलोड करने होंगे.

फोटो से होगा आइडेंटिफिकेशनरीट एडमिट कार्ड में क्यूआर कोड होगा. परीक्षा केंद्र पर उसे स्कैन करते ही अभ्यर्थी की जानकारी सामने आ जाएगी. रीट आवेदन पत्र में लगाई गई फोटो का चेहरे से मिलान करने के लिए फेस रिकग्निशन किया जाएगा. इसलिए अभ्यर्थी को उसी अवस्था में परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा, जिसकी फोटो आवेदन पत्र में लगाई हो. जैसे, पुरुष अभ्यर्थी ने आवेदन फॉर्म में दाढ़ी के साथ फोटो लगाई है तो केंद्र पर भी वैसे ही जाएं. महिला अभ्यर्थी ने चोटी या खुले बालों में फोटो लगाई है तो वैसे ही सेंटर जाना होगा.

रीट में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?रीट में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे. राज्य सरकार ने कुछ वर्गों को मिनिमम पासिंग मार्क्स में छूट दी है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव और रीट समन्वयक महेंद्र कुमार शर्मा ने इस बारे में जरूरी जानकारी दी है.

आदिवासी बहुल क्षेत्र (टीएसपी) में रहने वाले अनुसूचित जनजाति और सहरिया जनजाति अभ्यर्थियों को सिर्फ 36 प्रतिशत अंकों पर पास कर दिया जाएगा.

अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 55 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं.

सभी श्रेणियों की विधवा और तलाकशुदा महिलाओं और भूतपूर्व सैनिकों के लिए मिनिमम पासिंग मार्क्स 50 प्रतिशत तय किए गए हैं.

रीट देने वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों को 40 प्रतिशत अंकों पर पास कर दिया जाएगा.

रीट परीक्षा क्या है?रीट लेवल-1 (प्राथमिक कक्षा 1 से 5) और लेवल-2 (उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8) परीक्षा ग्रेड III शिक्षकों के चयन के लिए आयोजित की जाती है. राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा पास करना जरूरी है. रीट पास करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट दिया जाता है. रीट सर्टिफिकेट आजीवन मान्य है. पहले इसकी वैलिडिटी सिर्फ 3 साल थी. लेकिन 2022 से इस नियम को बदल दिया गया.


First Published :

February 23, 2025, 08:46 IST

homecareer

REET से पहले आया जरूरी नोटिस, दोबारा डाउनलोड करने होंगे एडमिट कार्ड

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj