Rajasthan

REET copying case Police demand bribe of 1 lakh from accused of making device fitted slippers check details rjsr

बीकानेर. रीट परीक्षा (REET Exam) में नकल के लिये डिवाइस लगी चप्पल बनाने के आरोप में पकड़े गये आरोपी से भी पुलिस ने एक लाख रुपये की रिश्वत (Bribe) मांग डाली. यही नहीं बाद में मामले की जांच करने पहुंची एसीबी की टीम के साथ पुलिसकर्मियों ने अभद्रता की. पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने गंगाशहर थानाप्रभारी राणीदान से समेत तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं एसीबी के कांस्टेबल ने थानाप्रभारी राणीदान के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कराया है. घटना के बाद से थानाप्रभारी और एक कांस्टेबल गायब है.

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला रीट नकल प्रकरण से जुड़ा है. रीट परीक्षा 2021 की पूर्व रात्रि गंगाशहर थानाप्रभारी राणीदान ने डीएसटी के सहयोग से नकल गिरोह के मंसूबे नाकाम कर दिए थे. इस मामले में बड़ी संख्या में बदमाशों की गिरफ्तारी हुई. मुख्य आरोपी तुलसीराम कालेर को भी गिरफ्तार किया गया. इन्हीं बदमाशों में दिल्ली निवासी सुरेंद्र धारीवाल भी शामिल था. पुलिस के अनुसार सुरेंद्र धारीवाल ने नकल करवाने में इस्तेमाल की जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगी चप्पलें तैयार की थी.

मुकदमे में ना फंसाने की एवज में एक लाख रुपए की मांग की
प्रदेश‌ के इस बड़े नकल गिरोह का हिस्सा रहने वाले सुरेंद्र धारीवाल ने जमानत मिलने के बाद एसीबी में पुलिस की शिकायत की थी. अपनी शिकायत में उसने आरोप लगाया कि गत 8 नवंबर को एएसआई जगदीश और चार सिपाही उसकी दुकान पृथ्वीराज एंटरप्राइजेज आए थे. उन्होंने दुकान से दो लैपटॉप, तीन छोटे सीपीयू, एक डीवीआर, दो मोबाइल व एक लाख दो हजार रुपए ले लिए और मुझे रीट नकल प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया. सुरेंद्र के अनुसार जमानत मिलने के बाद जब वह सीआई और एएसआई से सामान के लिए मिला तो उन्होंने सामान लौटाने और मुकदमे में ना फंसाने की एवज में एक लाख रुपए की मांग की.

सत्यापन कराने थाने गई एसीबी की टीम
एसीबी कांस्टेबल इन्द्र सिंह के अनुसार इस मामले की तहकीकात करने के लिये वह सुरेंद्र और हवा सिंह के साथ 14 जनवरी को बीकानेर पहुंचा. 15 जनवरी को एएसआई जगदीश से सत्यापन की कार्रवाई पूरी की. उसके बाद तीनों 16 जनवरी को राणीदान की मांग की सत्यापन की कार्रवाई के लिए थाने पहुंचे. परिवादी सुरेंद्र ने डिजिटल वॉइस रिकॉर्डर चालू कर लिया. राणीदान से उनके कक्ष में बातचीत की. उस दौरान वह तथा हवा सिंह बाहर ही थे.

परिवादी पर शक हुआ तो कांस्टेबल ने ली उसकी तलाशी
इन्द्र सिंह के मुताबिक जब सुरेन्द्र धारीवाल सारा सामान लेकर थानाधिकारी के कक्ष से बाहर निकला तो एक कांस्टेबल को संदेह हो गया. उसने तलाशी ली तो मास्क के अंदर छिपा वॉइस रिकॉर्डर मिल गया. इस पर राणीदान ने सुरेंद्र से वॉइस रिकॉर्डर सहित सभी उपकरण लिए तथा वहां से भाग गया. पुलिस ने राणीदान के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच सीओ सदर आरपीएस पवन भदौरिया को दी है.

थानाधिकारी सहित 3 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
पूरे प्रकरण के बाद एसपी योगेश यादव ने गंगाशहर थानाप्रभारी सीआई राणीदान, एएसआई जगदीश और कांस्टेबल राजाराम को लाइन हाजिर कर दिया. एसपी के अनुसार राणीदान और राजाराम गायब है. गंगाशहर थाने में राणीदान के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है.

आपके शहर से (बीकानेर)

  • REET नकल केस में रिश्वत का तड़का, डिवाइस लगी चप्पल बनाने के आरोपी से पुलिस ने मांगे 1 लाख

    REET नकल केस में रिश्वत का तड़का, डिवाइस लगी चप्पल बनाने के आरोपी से पुलिस ने मांगे 1 लाख

  • Rajasthan: बीकानेर में टूटा बारिश का 32 साल का रिकॉर्ड, पानी के साथ बह गई मूंगफलियां

    Rajasthan: बीकानेर में टूटा बारिश का 32 साल का रिकॉर्ड, पानी के साथ बह गई मूंगफलियां

  • 12 गोल्ड, 2 सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज...! 3 फुट के शीशपाल और निशा के मेडल गिनते रह जाएंगे आप

    12 गोल्ड, 2 सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज…! 3 फुट के शीशपाल और निशा के मेडल गिनते रह जाएंगे आप

  • Indian Railways: राजस्थान में इन 10 जोड़ी ट्रेनों में शुरू हुई MST पास की सुविधा, देखें लिस्ट

    Indian Railways: राजस्थान में इन 10 जोड़ी ट्रेनों में शुरू हुई MST पास की सुविधा, देखें लिस्ट

  • 60 लाख छात्रों के खाते में पैसे डालेगी सरकार, कितनी मिलेगी रकम, कहां करना होगा खर्च, जानें सबकुछ

    60 लाख छात्रों के खाते में पैसे डालेगी सरकार, कितनी मिलेगी रकम, कहां करना होगा खर्च, जानें सबकुछ

  • Rajasthan : जूनियर वारंट ऑफिसर ने की सुसाइड, भाई ने विंग कमांडर और ग्रुप कैप्टन पर लगाए आरोप

    Rajasthan : जूनियर वारंट ऑफिसर ने की सुसाइड, भाई ने विंग कमांडर और ग्रुप कैप्टन पर लगाए आरोप

  • Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें... आज से हैदराबाद-बीकानेर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें डिटेल्स

    Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें… आज से हैदराबाद-बीकानेर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें डिटेल्स

  • Rajasthan: नाबालिक से रेप के दोषी को आजीवन कारावास, मां ने गवाही तक नहीं दी, SHO ने लड़ा केस

    Rajasthan: नाबालिक से रेप के दोषी को आजीवन कारावास, मां ने गवाही तक नहीं दी, SHO ने लड़ा केस

  • REET Cheating Case: चप्पल से नकल डिवाइस बनाने वाला इंजीनियर गिरफ्तार, बिकी थी 6 लाख में

    REET Cheating Case: चप्पल से नकल डिवाइस बनाने वाला इंजीनियर गिरफ्तार, बिकी थी 6 लाख में

  • रिटायरमेंट से सिर्फ 1 साल पहले मिली नौकरी, 31 साल तक चला संघर्ष; हाई कोर्ट ने कहा-वापस रखो

    रिटायरमेंट से सिर्फ 1 साल पहले मिली नौकरी, 31 साल तक चला संघर्ष; हाई कोर्ट ने कहा-वापस रखो

  • दिवाली बोनस से Online बुकिंग करके बुलाई कॉलगर्ल, साथ में आए बदमाश, लूट ले गए

    दिवाली बोनस से Online बुकिंग करके बुलाई कॉलगर्ल, साथ में आए बदमाश, लूट ले गए

Tags: Anti corruption bureau, Bikaner news, Rajasthan latest news, Rajasthan police, REET exam

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj