Rajasthan

Reet Director Board chairman sacked indications of bringing bill with strict provisions

REET: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी करने और कोताही एवं कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. इसके साथ ही राज्य सरकार ने परीक्षा संचालित करने वाले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारौली को शनिवार को बर्खास्त कर दिया. राज्य सरकार ने आगामी विधानसभा सत्र कें दौरान परीक्षा में नकल एवं पेपर लीक आदि पर रोक के लिए कठोर प्रावधानों वाला विधेयक लाने के संकेत भी दिये.

अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं
गहलोत ने कहा कि परीक्षा देने वाले किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि कुछ राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए ऐसा माहौल बना रहे हैं, जिससे कोई आगामी भर्ती परीक्षा न हो सके.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (रीट) पेपर लीक प्रकरण
मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब उनकी सरकार राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (रीट) पेपर लीक प्रकरण को लेकर मुख्य विपक्षी दल भाजपा के निशाने पर है. सरकार ने परीक्षा संचालित करने वाले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारौली को शनिवार को बर्खास्त कर दिया तथा सचिव अरविंद कुमार सेंगवा (आरएएस) को निलंबित करने का आदेश जारी किया.

भविष्य में भर्ती परीक्षाएं 
गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार बजट सत्र में नकल, पेपर लीक आदि पर रोक संबंधी कठोर प्रावधानों वाला विधेयक लाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘हम युवाओं के हितों के लिए पूरी तरह समर्पित हैं. भविष्य में भर्ती परीक्षाएं निर्विघ्न तरीके से संपन्न हो इसके सुझाव देने हेतु उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति बनाई जा रही है.’’

‘रीट’ में फर्जीवाड़ा
गहलोत ने एक बयान में कहा, ‘’देशभर में भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक, नकल एवं ठगी की खबरें आती रहती हैं. कई बार तो इसकी सूचना भी समय पर नहीं मिलती, जिसके कारण समय रहते कार्रवाई नहीं होती, परन्तु ‘रीट’ में फर्जीवाड़े की जब से सूचना मिली तब से विशेष पुलिस बल ने पूरी गंभीरता से जांच की है.’’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एसओजी को जांच के लिए ‘पूरी छूट’ दी है. जिन लोगों की संलिप्तता पाई गई है, उन्हें गिरफ्तार करके सख्ती से पूछताछ की जा रही है और प्राप्त जानकारी के आधार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

उन्होंने कहा कि गड़बड़ी, कोताही एवं कर्तव्य में लापरवाही करने वाले सरकारी कार्मिकों को तत्काल निलंबित कर बर्खास्तग तक की कार्रवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इसी के क्रम में परीक्षा का आयोजन करने वाले बोर्ड की जिम्मेदारी तय करते हुए अध्यक्ष को बर्खास्त एवं सचिव को निलंबित किया गया है.

लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ 
गहलोत ने इस मामले में राजनीति किए जाने की निंदा की और कहा, ‘परन्तु यह दुख की बात है कि कुछ लोग राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए ऐसा माहौल बना रहे हैं जिससे कोई आगामी भर्ती परीक्षा न हो सके. ये लोग लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं.’ मुख्यमंत्री के अनुसार, ‘हम सब जानते हैं कि कई राज्यों में ऐसे गैंग बन गए हैं जो संगठित तरीके से पेपर लीक, नकल, ठगी में शामिल हैं जो सभी के लिए चिंता का विषय है. इनकी जांच कर तह तक जाना जरूरी है.’

उल्लेखनीय है कि रीट पेपर लीक मामले को लेकर राज्य सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. भाजपा के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि सरकार रीट परीक्षा को निरस्त कर मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपे.

ये भी पढ़ें-
इंडियन कोस्ट गार्ड में इन पदों पर आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन, करें अप्लाई
PNGRB में इन विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

आपके शहर से (जयपुर)

  • REET: रीट संचालक बोर्ड का अध्यक्ष बर्खास्त, कड़े प्रावधानों वाले विधेयक लाने के संकेत

    REET: रीट संचालक बोर्ड का अध्यक्ष बर्खास्त, कड़े प्रावधानों वाले विधेयक लाने के संकेत

  • Indian Railways: 5 फरवरी से बदलेगा जोधपुर-बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रूट, चेक करें नया टाइम टेबल

    Indian Railways: 5 फरवरी से बदलेगा जोधपुर-बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रूट, चेक करें नया टाइम टेबल

  • 4 साल की बच्ची ने किया पुनर्जन्म का दावा, बताया 9 साल पहले कब-कैसे हुई थी मौत, परिवार हैरान

    4 साल की बच्ची ने किया पुनर्जन्म का दावा, बताया 9 साल पहले कब-कैसे हुई थी मौत, परिवार हैरान

  • कलयुग में सतयुग का अहसास कराता है यह गांव, इन 4 चीजों पर है बैन, घरों में नहीं लगता ताला

    कलयुग में सतयुग का अहसास कराता है यह गांव, इन 4 चीजों पर है बैन, घरों में नहीं लगता ताला

  • चारभुजा से निचली ओडन तक बनेगा 2 लेन NH, 838.43 करोड़ का बजट मंजूर, जानिए पूरा रूट

    चारभुजा से निचली ओडन तक बनेगा 2 लेन NH, 838.43 करोड़ का बजट मंजूर, जानिए पूरा रूट

  • भांजे का मायरा भरने के लिये 2 बोरों में रुपये भरकर पहुंचे 3 मामा, नोट गिनने में लगे कई घंटे

    भांजे का मायरा भरने के लिये 2 बोरों में रुपये भरकर पहुंचे 3 मामा, नोट गिनने में लगे कई घंटे

  • PHOTOS: बेटी नहीं थी तो गाय और नंदी को लिया गोद, फिर रस्मों के साथ कराई शादी, खर्च किए 7 लाख

    PHOTOS: बेटी नहीं थी तो गाय और नंदी को लिया गोद, फिर रस्मों के साथ कराई शादी, खर्च किए 7 लाख

  • 15 साल पहले इकलौते बेटे का किया अंतिम संस्कार, फिर श्मशान से कभी घर नहीं लौटी मां, जानिए क्यों?

    15 साल पहले इकलौते बेटे का किया अंतिम संस्कार, फिर श्मशान से कभी घर नहीं लौटी मां, जानिए क्यों?

  • देवर के सहारे की भाभी से दोस्ती, होम लोन के बहाने किया रेप, फिर 3 लाख रुपये ठगे

    देवर के सहारे की भाभी से दोस्ती, होम लोन के बहाने किया रेप, फिर 3 लाख रुपये ठगे

  • Rajasthan New Covid Guidelines: 1 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, बाजार के समय को लेकर बड़ी राहत

    Rajasthan New Covid Guidelines: 1 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, बाजार के समय को लेकर बड़ी राहत

  • Rajasthan में कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी, वीकेंड कर्फ्यू खत्म, जानिए और क्या मिली छूट

    Rajasthan में कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी, वीकेंड कर्फ्यू खत्म, जानिए और क्या मिली छूट

Tags: REET exam

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj