REET Exam Update: Applications for REET exam will start from December 1, Education Minister gave green signal, center will be available in home district
सीकर. रीट भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर आयोजित होने वाली रीट परीक्षा 2024 की तैयारियां शुरू हो गई है. राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस संबंध में अभ्यर्थियों को खुशखबरी दी है. शिक्षा मंत्री ने एक दिसम्बर से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का आदेश जारी किया है, इसके बाद अब बोर्ड प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं.प्रथम चरण में बोर्ड अधिकारियों की समन्वय समिति का गठन किया जाएगा. समिति के गठन के बाद विज्ञप्ति या विज्ञापन जारी होगा जिसे सरकार से अनुमोदित कराना पड़ेगा. सरकार से अनुमोदन के बाद नवम्बर माह के दूसरे या तीसरे सप्ताह में विज्ञापन प्रकाशन के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी जो एक माह चलेगी. एक दिसम्बर से आवेदन शुरू होती है तो ये एक जनवरी 2025 तक चलेंगे.
गृह जिले या आसपास ही परीक्षा केन्द्र मिलेगाआपको बता दें रीट भर्ती परीक्षा में आवेदन के बाद आवेदकों को गृह जिले या आसपास में ही परीक्षा केन्द्र आवंटित किया जाएगा, जिससे उसे परीक्षा देने के लिए अन्यत्र जिलों में दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. इससे शहरों की कानून व्यवस्था प्रभावित नहीं होगी.
परीक्षा में मिलेंगे पांच ऑप्शन जनवरी 2025 में आयोजित होने वाली रीट भर्ती परीक्षा में चार की जगह पांच ऑप्शन दिए जाएंगे. सवाल के जवाब के लिए चार की जगह पांच विकल्प होंगे. ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी चारों विकल्प नहीं भरता है, तो उसे पांचवां विकल्प भरना होगा. ऐसा न करने पर निगेटिव मार्किंग होगी और नंबर कट जाएंगे.
इसके साथ ही अगर किसी अभ्यर्थी ने 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांचों विकल्प में से एक भी नहीं चुना तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा. अगर किसी अभ्यर्थी ने 10 सवालों तक आंसर शीट में कोई ऑप्शन नहीं भरा तो नेगेटिव मार्किंग होगी. इसके अलावा ओएमआर शीट पर अभ्यर्थी के रोल नंबर के साथ उसकी फोटो लगाने पर भी विचार कर रहे हैं. इस पर जल्द ही अंतिम फैसला किया जाएगा.
Tags: Education news, Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 20:52 IST