रीट एग्जाम में बायोमेट्रिक से होगी जांच, फर्जी कैंडिडेट पर रहेगी पैनी नजर, जानें क्या बोले छात्र और टीचर
जयपुर. राजस्थान में लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में लगे हुए हैं. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा लगातार प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन करवाया जा रहा है. ऐसे ही राजस्थान में 2025 में भी बड़ी-बड़ी परीक्षाओं का आयोजन होगा, जिसमें सबसे बड़ी भर्ती रीट एग्जाम की होगी, जिसके लिए इस बार प्रदेश की सरकार ने तीन बड़े फैसले लिए हैं जो परीक्षा की पारदर्शिता से जुड़े हैं. 27 फरवरी को संभावित तारीख में आयोजित होने वाली रीट एग्जाम 2025 को सफलतापूर्वक आयोजित करवाने के लिए प्रशासन कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है, जिससे परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की धांधलेबाजी सामने आए.
रीट एग्जाम में पहली बार परीक्षा में बायोमेट्रिक का उपयोग किया जाएगा, जिससे न केवल गड़बड़ी को रोका जा सके बल्कि डमी अभ्यर्थियों भी तुरंत पकड़ा जा सके. रीट की परीक्षा में पहली बार बायोमेट्रिक का उपयोग किया जाएगा. इसी विषय को लेकर लोकल-18 ने जयपुर में तैयार कर रहे स्टूडेंट्स और टीचर्स से बात की तो उनका कहना है कि यह रीट के एग्जाम के लिए अच्छा फैसला है जो मेहनती स्टूडेंट्स की मेहनत के लिए ठीक है. आपको बता दें रीट एग्जाम में इस बार बायोमेट्रिक के उपयोग के साथ हर संवेदनशील केंद्रों पर सीसीटीवी पैनी नजर रखी जाएगी. रीट एग्जाम के लिए पूरा खर्च रीट आयोजन नोडल एजेंसी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा उठाया जाएगा.
लाखों स्टूडेंट्स दिन रात कर रहे तैयारीरीट एग्जाम राजस्थान की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक हैं जिसमें आंकड़ों के मुताबिक लगभग 15 लाख अभ्यर्थी शामिल होने की संभावना है. रीट एग्जाम के लिए खासतौर पर बड़े शहरों में स्टूडेंट्स ने कोचिंग ज्वाइन कर रखी है और सालों से रीट की तैयारी में लगे हुए हैं. आपको बता दें रीट एग्जाम के लिए सरकार ने जिलों में केंद्र बनाने के लिए जिलों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है, जिसकी रिपोर्ट 5 जनवरी तक सरकार को सौंपनी है. लोकल 18 ने जयपुर के कई प्रतिष्ठित कोचिंग में रीट के टीचर्स से बात की जिसमें वह बताते हैं कि रीट एग्जाम में पारदर्शिता के साथ विशेष रूप से पाठ्यक्रम में राजस्थान के सवाल अधिक से अधिक हो ताकि राजस्थान के स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिले.
ब्लैक लिस्टेड अभ्यर्थियों को नहीं बख्शा जाएगाराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली रीट एग्जाम में इस बार पेपर लीक और डमी अभ्यर्थी के प्रकरणों में शामिल दोषी कर्मियों को परीक्षा ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा, साथ ही राजस्थान लोकसेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से ब्लैक लिस्टेड अभ्यर्थियों की सूची सार्वजनिक रूप से प्रकाशित की जाएगी. जानकारी के मुताबिक शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में रीट एग्जाम को लेकर यह भी फैसला लिया गया है कि रीट परीक्षा में डीएलएड और बीएड पाठ्यक्रम से संबंधित सवाल ही पूछे जाएंगे, इसके पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्न परीक्षा में नहीं पूछे जाएं, ताकि बाद में प्रश्नों को लेकर किसी तरह का कोई सवाल न उठे. आपको बता दें कि रीट एग्जाम बड़ी भर्ती है जिसके लिए राजस्थान में लाखों अभ्यर्थी तैयार कर रहें, इसलिए इस बार रीट परीक्षा में पूरी सतर्कता बरती जाएगी.
Tags: Education news, Jaipur news, Local18, Public Opinion, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 14:49 IST