Registry of house in name of Gautam couple : MLA Rajkumar | मकान की रजिस्ट्री गौतम दंपती के नाम, लेकिन कब्जा आचार्य काः विधायक राजकुमार
जयपुरPublished: Apr 13, 2023 01:18:17 am
नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा (Nawalgarh MLA Rajkumar Sharma) ने खुद के खिलाफ मकान पर कब्जा करने की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बुधवार को प्रेसवार्ता कर अपना पक्ष रखा। विधायक राजकुमार ने कहा कि गांधी नगर स्थित उक्त मकान मांगीलाल शर्मा का था। इस मकान में आचार्य द्विजेश शर्मा उनके भाई व माता-पिता कई दशक से रह रहे थे।
Rajkumar Sharma
जयपुर. नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा (Nawalgarh MLA Rajkumar Sharma) ने खुद के खिलाफ मकान पर कब्जा करने की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बुधवार को प्रेसवार्ता कर अपना पक्ष रखा। विधायक राजकुमार ने कहा कि गांधी नगर स्थित उक्त मकान मांगीलाल शर्मा का था। इस मकान में आचार्य द्विजेश शर्मा उनके भाई व माता-पिता कई दशक से रह रहे थे। वर्ष 1982 में उक्त मकान आचार्य की भांजी राज्यश्री गौतम और उनके पति डॉ. शिव गौतम ने खरीदा और दोनों के नाम रजिस्ट्री हुई। मकान खरीदने में आचार्य के परिवार की रकम भी लगी। रजिस्ट्री में आचार्य के परिवार को मकान में किराएदार बताया गया और उनसे कब्जा खाली करवाने की जिम्मेदारी डॉ. गौतम व राज्यश्री दी गई। आचार्य ने ही ट्रस्ट बनाया था और ट्रस्ट की जिम्मेदारी विधायक व आचार्य के शिष्य व उनकी देखभाल करने वाले कमलकांत शर्मा को दी।