जयपुर में 233 केंद्रों पर आयोजित हुई रीट एग्जाम, स्टूडेंट्स ने बताया सरल रहा पेपर का लेवल

Last Updated:February 27, 2025, 14:59 IST
Reet Exam: रीट एग्जाम के लिए प्रशासन की ओर से 24 RAS अधिकारियों को रीट को सफलता पूर्वक कराने की जिम्मेदारी दी गई हैं, रीट एग्जाम में जयपुर में गुरुवार को दोनों पारियों में कुल 1,78,950 अभ्यर्थी और शुक्रवार को 9…और पढ़ेंX
जयपुर में रीट एग्जाम सेंटर से पेपर देकर बहार आते स्टूडेंट्स.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली रीट एग्जाम का आज पहला दिन हैं रीट एग्जाम 27 और 28 फरवरी को 3 पारियों में आयोजित होगी, रीट एग्जाम के लिए पूरे राजस्थान के 41 जिलों में 1 हजार 731 एग्जाम सेंटर तैयार किए हैं. जिनमें सबसे ज्यादा अभ्यर्थी जयपुर में एग्जाम देने पहुंचे हैं, आपको बता दें जयपुर में 233 केंद्रों पर स्टूडेंट्स रीट एग्जाम देंगे. रीट एग्जाम के लिए प्रशासन की ओर से 24 RAS अधिकारियों को रीट को सफलता पूर्वक कराने की जिम्मेदारी दी गई हैं.
रीट एग्जाम में जयपुर में गुरुवार को दोनों पारियों में कुल 1,78,950 अभ्यर्थी और शुक्रवार को 91,068 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इसलिए जयपुर में सबसे ज्यादा रीट अभ्यर्थियों की भीड़ देखने को मिल रही हैं.जयपुर में सबसे ज्यादा अभ्यर्थी होने की वज़ह से बस और रेलवे स्टेशन पर भी अभ्यर्थियों की सबसे ज्यादा भीड़ हैं. लोकल-18 ने जयपुर मे रीट एग्जाम को लेकर एग्जाम सेंटर पर एग्जाम देकर बहार आए स्टूडेंट्स से पेपर के लेवल को लेकर बातचीत की तो स्टूडेंट्स बताते हैं पेपर ज्यादा कठिन नहीं था. सभी विषयों के सवाल ठीक थें, पेपर सेलेब्स के हिसाब से ही आया हैं.लम्बे समय से तैयार कर स्टूडेंट्स के लिए पेपर सरल हैं लेकिन जिनकी तैयारी ठीक नहीं रहीं उनके लिए पेपर कठिन रहा.
कड़ी सख्ती और चेतावनी के साथ हुई रीट एग्जाम रीट एग्जाम से पहले ही बोर्ड और प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों के लिए एग्जाम को लेकर सभी दिशा निर्देश और अनुचित साधन प्रयोग करने वाले अभ्यर्थियों के लिए चेतावनी जारी कर दी थी, जिसमें सभी एग्जाम सेंटर के बाहर दिशा निर्देश लगा दिए गये. जिसमें बताया गया हैं कि REET-2024 परीक्षा के दौरान पेपर लीक करने, अनुचित सामग्री लाने, उसका प्रयोग करने, परस्पर नकल करने, कोई बाहरी सहायता से नकल करने. परीक्षाकाल में प्रश्न-पत्र/ओ.एम आर शीट परीक्षा केन्द्र से बाहर ले जाने / भेजने अन्य से उत्तर हल कराने आदि अनुचित साधनों के प्रयोग करने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, 2022 के अन्तर्गत 3 वर्ष तक का कारावास, न्यूनतम 1 लाख रुपए का अर्थदण्ड एवं सार्वजनिक परीक्षा से 2 वर्ष के लिए वचित किया जाएगा, साथ ही परीक्षा एजेन्सी के साथ मिलीभगत कर अनुचित साधनों का प्रयोग करने वाले परीक्षार्थी सहित सम्बन्धित व्यक्ति की 6 से 10 वर्ष तक का कारावास एवं 10 लाख से 10 करोड़ रु. तक का अर्थदण्ड दिए जाने का प्रावधान हैं, अनुचित साधन प्रयुक्त करने वाले परीक्षार्थी के विरुद्ध उपरोक्त विधेयक में किये गए प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी.
2 मार्च तक स्टूडेंट्स रोडवेज बसों में कर सकेंगे फ्री सफररीट अभ्यर्थियों के लिए प्रशासन ने अभ्यर्थीयों को 5 दिन रोडवेज बसों में फ्री सफर की व्यवस्था की हैं, अभ्यर्थी परीक्षा से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद कुल 5 दिन तक रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकते हैं, आपको बता दें अभ्यर्थियों को फ्री सफर यह सुविधा रोडवेज की ब्लू लाइन बसों में ही दी जाएगी, रोडवेज बस में फ्री सफर करने के लिए अभ्यर्थियों को बस में अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा. रीट एग्जाम में 14 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने रीट अभ्यर्थियों के लिए 5 दिन रोडवेज बसों में फ्री सफर की व्यवस्था के साथ ही रेलवे प्रशासन ने भी जोधपुर-ग्वालियर-ढेहर के बालाजी (जयपुर) 2 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. आपको बता दें अन्य जिलों से जयपुर में एग्जाम देने आने वाले स्टूडेंट्स की लिए प्रशासन ने 4 जगहों पर अस्थाई बस स्टेशन से यात्रा की व्यवस्था की हैं जिनमें जयपुर के विद्याधर नगर, बदरवास, तारों की कूट और ट्रांसपोर्ट नगर में स्टूडेंट्स के लिए रोडवेज बसों की व्यवस्था की हैं.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 27, 2025, 14:50 IST
homecareer
233 केंद्रों पर आयोजित हुई रीट एग्जाम,स्टूडेंट्स ने बताया सरल रहा पेपर