Relief expected for 20 lakh consumers | 20 लाख उपभोक्ताओं काे राहत की उम्मीद… बिजली तंत्र को संभालने जयपुर शहर व ग्रामीण को चार भागों में बांटा
जयपुरPublished: Jun 03, 2023 01:11:50 am
– जयपुर डिस्काॅम ने जारी किए आदेश, सिटी सर्कल के 32 सब डिवीजन कार्यालयों में से 19 में काम को बोझ अधिक
– उपभोक्ताओं की संख्या तय मापदण्ड से दोगुनी और पूरे काम का जिम्मा एक ही अधीक्षण अभियंता कार्यालय के पास
जयपुर. हांफ रहे विद्युत तंत्र को संभालने के लिए डिस्कॉम ने जयपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र को चार भागों में बांट दिया है। इसके अलावा अलवर क्षेत्र को भी दो भागों में बांट दिया गया। अब तीन की जगह छह बड़े दफ्तर होंगे। इसके अलावा 2 नए डिवीजन, 3 नए सब-डिवीजन, एक नया सब-ऑफिस बनाया गया है। जयपुर शहर और ग्रामीण इलाके को उत्तर व दक्षिण में बांटा है। वहीं, अलवर सर्कल में से भिवाड़ी को अलग कर नया सर्कल बना दिया गया। भरतपुर सर्कल में 2 डिवीजन व 3 नए सब-डिवीजन बनाए गए हैं। इससे उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण और काम समय पर पूरे होने की उम्मीद जगी है। जयपुर डिस्कॉम ने शुक्रवार को इसके आदेश जारी कर दिए।