Relief from heat in Rajasthan, new western disturbance will be active from today, alert of strong storm, rain and hailstorm

जयपुर ग्रामीण. राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी से अब कुछ राहत मिलने वाली है. गुरुवार को जयपुर सहित अधिकांश जिलों में तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. इससे लू और तपन से कुछ हद तक राहत मिली. वहीं इस बीच बीती रात और गुरुवार को गंगानगर और हनुमानगढ़ के कुछ इलाकों में बारिश हुई. इससे यहां मौसम सुहाना हो गया. वही सीकर और जयपुर ग्रामीण के कई इलाकों में देर रात तेज आंधी के साथ धूल भरी आंधी चली.
इस दौरान चित्तौड़गढ़ में सबसे ज्यादा 43.7 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. राजधानी जयपुर में भी दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई और पारा 41.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं बीती रात न्यूनतम तापमान 31.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं वनस्थली में तापमान 43.2, पिलानी 43.3, बीकानेर 42.4, चूरू 42.5, करौली में 43 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
आज से नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रियमौसम विभाग के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 7-9 जून के दौरान तेज मेघगर्जन, आंधी व हल्के से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान 7-8 जून को दोपहर बाद तेज अंधड़, आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने व कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होगी. साथ ही 7 जून को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है.
इसके अलावा 7-9 जून को जयपुर, अजमेर, कोटा व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन, आंधी व हल्की बारिश होने की संभावना है. आगामी चार-पांच दिन अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने और 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होगा.
FIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 08:04 IST