राशन कार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर, 30 नवंबर तक पूरा कर लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा लाभ

नागौर. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लेने वाले राशन कार्डधारकों के लिए खबर है. राशन कार्ड में जुड़े सभी सदस्यों की ई-केवाईसी होना जरूरी है, राशन कार्ड में से अगर किसी एक सदस्य की ई-केवाईसी भी नहीं हुई तो उन्हें राशन नहीं मिलेगा. इस संबंध में राशन डीलरों को रसद विभाग से मौखिक आदेश मिले हैं.
इसके बाद से पिछले कुछ दिनों से ई केवाईसी नहीं करवाने को राशन नहीं दिया जा रहा है. हालांकि ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 30 नवंबर है. लेकिन जब तक ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं होगी, तब राशन नहीं दिया जा रहा है. राशन डीलरों के अनुसार राशन कार्ड में मौजूद सभी सदस्यों की ई-केवाईसी होने पर ही वे राशन दे रहे हैं.
ई-केवाईसी में ये परेशानी भी आ रही राशन डीलरों के अनुसार ई-केवाईसी में सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों की आ रही है. बड़ों की तो आसानी से फिंगर से ई-केवाईसी हो रही है, लेकिन छोटे बच्चों की केवाईसी फिंगर लगाने पर नहीं हो पा रही है. बच्चों के आधार कार्ड नहीं बने हुए हैं, जबकि ऐसे बच्चों के नाम राशन कार्ड में दर्ज हैं.
ई-केवाईसी नहीं करने पर नहीं मिलेगी गेहूंआपको बता दें कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवार के राशन कार्ड में शामिल सभी सदस्यों की ई-केवाईसी अनिवार्य है. इसके लिए राशन डीलरों को निर्देश दिए गए है कि यदि चयनित परिवार के किसी सदस्य की ई-केवाईसी नहीं हो रही है तो उस परिवार को राशन का गेहूं नहीं दिया जाएगा. खाद्य विभाग के अनुसार वर्तमान में राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 4.46 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं.
विभाग के अनुसार, ई-केवाईसी के जरिए फर्जी राशन कार्ड धारकों पर लगाम कसी जा सकेगी. ऐसा अनुमान है कि ई-केवाईसी के बाद लगभग लाखों फर्जी राशन कार्ड धारकों की पहचान हो सकेगी. इन फर्जी राशन कार्ड धारकों पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.
कैसे करवाए राशन कार्ड की ई-केवाईसीराशन कार्ड की ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 30 नवंबर है. इसके लिए ई-केवाईसी राज्य में किसी भी स्थान पर स्थित उचित मूल्य दुकान पर की जा सकती हैं. यदि उपभोक्ता के राशनकार्ड में किसी सदस्य का आधार कार्ड नहीं जुड़ा है तो पहले राशन कार्ड में आधार सीडिंग करवाने के बाद ही उस सदस्य की ई-केवाईसी की जा सकेगी. ई-केवाईसी का कार्य निःशुल्क है. यदि किसी उपभोक्ता की ई-केवाईसी के दौरान फिंगर प्रिंट नहीं स्कैन होते हैं तो उनके लिए आईरिस मशीन से ई-केवाईसी की जाएगी.
Tags: Local18, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 10:55 IST