reprimands those villegers who watch women naked parade as spectators in new vantamuri said karnataka high court | मूक दर्शक बने रहे ग्रामीणों पर जुर्माना लगाएं, पीड़िता की नग्न परेड देखने वालों पर बोला हाई कोर्ट
बेलगावी जिले के एक गांव में एक महिला को नग्न घुमाने की घटना पर कर्नाटक हाई कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए उसे खौफनाक मामला करार दिया।
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि जो ग्रामीण एक दलित महिला को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने पर मूकदर्शक बने रहे, उन पर सरकार को जुर्माना लगाना चाहिए और यह राशि पीड़िता को दी जानी चाहिए। मुख्य न्यायाधीश पी.बी. वराले और न्यायमूर्ति कृष्ण एस. दीक्षित की अध्यक्षता वाली बेंच ने मामले को लेकर दायर जनहित याचिका पर गौर करते हुए आगे कहा कि कर्नाटक सरकार को बेलगावी जिले के वंतमुरी गांव के लोगों को सजा देने या जुर्माना लगाने का प्रावधान करना चाहिए, जहां यह घटना घटी। बेंच ने कहा कि ब्रिटिश शासनकाल में गवर्नर जनरल विलियम बेंटिक ने उन गांवों पर अतिरिक्त शुल्क लगाया जहां लोग चोरी में शामिल थे। इसी प्रकार, यदि वर्तमान परिस्थितियों में अतिरिक्त शुल्क लगाया जाता है, तो लोग भविष्य में अधिक जिम्मेदारी दिखाएंगे।