Republic Day CM Bhajanlal Secretariat Celebration Flag Hoisting | सीएम भजनलाल ने कर्मचारियों को दी बड़ी नसीहत, जानें क्या बोले
जयपुरPublished: Jan 27, 2024 09:55:54 am
Rajasthan News : गणतंत्र दिवस के अवसर पर सचिवालय कर्मचारी संघ की ओर से आयोजित समारोह में सीएम ने सचिवालय में ध्वजारोहण किया।
Jaipur News : गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सचिवालय कर्मचारी संघ की ओर से आयोजित समारोह में शामिल हुए और ध्वजारोहण किया। इसके बाद समारोह को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कर्मचारियों को जिम्मेदारी के साथ काम करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि सचिवालय कोई भवन नहीं है बल्कि राजस्थान की 8 करोड़ जनता की आस्था का मंदिर है। सीएम ने कहा कि “सचिवालय के कर्मचारियों की तरफ प्रदेश की 8 करोड़ जनता भरोसा होता है, इसलिए आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। इससे पहले सीएम ने सचिवालय स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्य सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार कर्मचारियों को समय पर सैलरी के साथ अन्य खर्च भी देती है। ऐसे में हमेशा सीधी लाइन से हट कर काम न करें।