RERA comes to rescue of lat owners in Jaipur | फ्लैट मिला ना पैसा… एकजुट हुए तो मिली हिम्मत, अब ईएमआई पर लगी रोक
जयपुरPublished: Apr 16, 2023 02:04:26 am
आशियाना खरीदने के लिए आपने लोन लिया, लेकिन बिल्डर ने न तो आवास दिया और न ही पैसा लौटाया। बैंक की ईएमआई भरने का बोझ अलग है। इससे परेशान लोग घबराएं नहीं, रेरा (रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी) में शिकायत करें। ऐसे ही एक बड़े मामले में रेरा ट्रिब्यूनल ने पहली बार मामले का निस्तारण होने तक बैंक को ईएमआई नहीं लेने के लिए आदेश दिए हैं।
Flat Booking
जयपुर. आशियाना खरीदने के लिए आपने लोन लिया, लेकिन बिल्डर ने न तो आवास दिया और न ही पैसा लौटाया। बैंक की ईएमआई (EMI) भरने का बोझ अलग है। इससे परेशान लोग घबराएं नहीं, रेरा (रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी) (Real Estate Regulatory Authority) में शिकायत करें। ऐसे ही एक बड़े मामले में रेरा ट्रिब्यूनल ने पहली बार मामले का निस्तारण होने तक बैंक को ईएमआई नहीं लेने के लिए आदेश दिए हैं। साथ ही जिम्मेदार बिल्डर का प्रोजेक्ट टेकओवर करने के लिए भी चेताया है। ट्रिब्यूनल के सदस्य शैलेन्द्र अग्रवाल ने यह आदेश दिया है। मामला जयपुर के सांगानेर में नंदगांव आवासीय प्रोजेक्ट का है। यह प्रोजेक्ट तीन अलग-अलग फेज में है और इसमें 900 से ज्यादा फ्लैट बनने थे।
एकजुटता आई काम
कुछ पीडि़तों ने तीन माह में एक-एक करके अन्य प्रभावितों से संपर्क किया। इस तरह 256 बुङ्क्षकगकर्ताओं का एक ग्रुप बनाया। इनमें से 55 प्रभावितों ने एक साथ ट्रिब्यूनल में याचिका दायर की। अधिवक्ता अभिलाषा शर्मा के अनुसार प्रभावितों की ओर से दूसरी याचिका भी दायर की जा रही है। इनमें तीनों फेज के बुकिंग कर्ता शामिल हैं।