Resignation of Hungarian President Katalin Novak, announcement of pardon to the person convicted in sexual abuse case | हंगरी की राष्ट्रपति इस्तीफा, यौन शोषण मामले में दोषी की सजा माफ करने पर आलोचनाओं से थीं परेशान
हंगरी की पहली महिला राष्ट्रपति कैटलिन नोवाक बाल यौन शोषण मामले में फंसे एक व्यक्ति को माफ़ी दिए जाने पर आलोचनाओं से घिरी थीं। उनके इस फैसले के तुरंत बाद एक अन्य पूर्व न्याय मंत्री जुडिट वर्गा ने घोषणा की कि वह इस मामले पर सार्वजनिक जीवन से हट रही हैं।
हंगरी की राष्ट्रपति कैटलिन नोवाक अपने इस्तीफे की घोषणा की। कैटलिन प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन के करीबी सहयोगी हैं। वह बाल यौन शोषण मामले में फंसे एक व्यक्ति को माफ़ी दिए जाने पर आलोचनाओं से घिरी थीं। उनके इस फैसले के तुरंत बाद एक अन्य पूर्व न्याय मंत्री जुडिट वर्गा ने घोषणा की कि वह इस मामले पर सार्वजनिक जीवन से हट रही हैं। विपक्षी राजनेताओं के बढ़ते दबाव और शुक्रवार शाम राष्ट्रपति भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन के बाद ये घोषणाएं की गईं। 46 वर्षीय नोवाक ने स्वीकार करते हुए कहा कि उन्होंने गलती की है। मैं अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं। पूर्व परिवार नीति मंत्री ने कहा मैं उन लोगों से माफी मांगता हूं। जिन्हें मैंने चोट पहुंचाई है और उन सभी पीड़ितों से जिन्हें यह आभास हुआ होगा कि मैंने उनका समर्थन नहीं किया। मैं बच्चों और परिवारों की सुरक्षा के पक्ष में हूं, मैं था और रहूंगा।