रिजल्ट: सीकर की तविशा और अनिता राजस्थान टॉपर

Last Updated:January 05, 2026, 12:54 IST
Sikar Girls Rank 1 in State Talent Search Exam: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की स्टेट टैलेंट सर्च एग्जाम-2025 में सीकर की तविशा सिंह (10वीं) और अनिता (12वीं) ने राजस्थान में पहली रैंक हासिल की है. तविशा रोजाना 6-8 घंटे पढ़ाई करती थीं और सोशल मीडिया से दूर रहीं। टॉप 20 छात्रों को सरकार छात्रवृत्ति देगी.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने स्टेट टैलेंट सर्च एग्जाम-2025 का परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 967 विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया है, जिनमें 10वीं कक्षा के 863 और 12वीं कक्षा के 104 छात्र शामिल हैं. परिणामों के अनुसार, सीकर की तविशा सिंह ने 10वीं कक्षा में पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला और परिवार का नाम रोशन किया है, जबकि 12वीं कक्षा में अनिता ने पहली रैंक हासिल की है. बोर्ड की इस योजना के तहत 10वीं और 12वीं दोनों श्रेणियों के टॉप 20-20 विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी.

स्टेट टैलेंट सर्च एग्जाम में 12वीं क्लास की टॉपर रहीं अनिता मूल रूप से सांगलिया गांव की रहने वाली हैं. एक किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली अनिता के पिता बीरबल राम खेती करते हैं और माता मंजू देवी गृहिणी हैं. अनिता का लक्ष्य भविष्य में एक आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना है. उन्होंने अपनी इस बड़ी सफलता का पूरा श्रेय स्कूल के शिक्षकों और परिवार से मिले प्रोत्साहन को दिया है. अपनी दिनचर्या और आदतों के बारे में बात करते हुए अनिता ने बताया कि वह रोजाना करीब 10 घंटे पढ़ाई करती हैं और अपनी एकाग्रता बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर रहती हैं. पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें बैडमिंटन खेलने का भी काफी शौक है. फिलहाल सीकर शहर में रहकर बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रही अनिता का मानना है कि यदि पूरी मेहनत और ईमानदारी से प्रयास किया जाए, तो सफलता निश्चित तौर पर कदम चूमती है.

स्टेट टैलेंट सर्च एग्जाम में दसवीं क्लास की टॉपर तविशा सिंह ने अपनी इस शानदार सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. पूरे राजस्थान में पहली रैंक हासिल करने वाली तविशा का मानना है कि अनुशासन, नियमित अध्ययन और निरंतर अभ्यास ही कामयाबी की असली कुंजी है. उनके पिता संजय सिंह एक व्यवसायी हैं और माता कमला देवी स्कूल लेक्चरार हैं. तविशा के भविष्य के लक्ष्यों की बात करें तो वह आईआईटी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना चाहती हैं और तकनीकी माध्यम से आमजन के जीवन पर शोध करने का इरादा रखती हैं. अपनी पढ़ाई के तरीके को लेकर उन्होंने बताया कि वह रोजाना 6 से 8 घंटे मेहनत करती हैं और खुद को पढ़ाई पर केंद्रित रखने के लिए सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर रहती हैं.
Add as Preferred Source on Google

स्टेट टैलेंट सर्च एग्जाम की दसवीं कक्षा में गौरव ने ऑल राजस्थान बोर्ड रिजल्ट में दूसरी रैंक हासिल कर बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है. झुंझुनूं के ढाणी सिंहोडिया निवासी गौरव ने अपनी इस सफलता का मुख्य श्रेय अपने दादाजी दयाराम यादव को दिया है, जिन्होंने उन्हें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. उनके पिता कुलदीप यादव पेशे से शिक्षक हैं और माता मनोज देवी गृहिणी हैं. गौरव का भविष्य में आईएएस अधिकारी बनने का सपना है और इसके लिए वे अभी से कड़ी मेहनत कर रहे हैं. अपनी पढ़ाई के तरीके के बारे में जानकारी देते हुए गौरव ने बताया कि वे रोजाना एक निश्चित टाइम टेबल का पालन करते हैं और नियमित रूप से 6 घंटे सेल्फ स्टडी करते हैं.

स्टेट टैलेंट सर्च एग्जाम में गौरव के साथ सिहोट छोटी गांव निवासी दिव्या ने भी दसवीं कक्षा में राजस्थान में दूसरी रैंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. दिव्या ने अपनी सफलता के बारे में बताते हुए कहा कि वह रोजाना करीब 8 घंटे नियमित रूप से पढ़ाई करती हैं. भविष्य को लेकर उनका लक्ष्य काफी स्पष्ट है; वह पहले आईआईटी से इंजीनियरिंग करना चाहती हैं और उसके बाद आईएएस बनकर देश की सेवा करने का सपना रखती हैं. दिव्या के पिता विक्रम सिंह वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत हैं और माता रहीशा देवी गृहिणी हैं. पढ़ाई के साथ-साथ दिव्या की रुचि खेलों में भी काफी अधिक है, विशेष रूप से उन्हें शतरंज खेलने का बहुत शौक है. उनका मानना है कि पढ़ाई और खेल का संतुलन मानसिक विकास के लिए बेहद जरूरी है.

स्टेट टैलेंट सर्च एग्जाम में सीकर के विद्यार्थियों का दबदबा बरकरार है. इस परीक्षा में सीकर के युगप्रकाश ने पूरे राजस्थान में तीसरी रैंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. इनके साथ ही रिया ने पांचवीं रैंक और तन्मय बराला ने छठी रैंक पर कब्जा जमाया है. यह सभी होनहार विद्यार्थी फिलहाल सीकर में ही रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं. अपनी सफलता के मंत्र को साझा करते हुए इन विद्यार्थियों ने बताया कि वे रोजाना 6 से 8 घंटे की एकाग्रता के साथ पढ़ाई करते हैं. अपनी तैयारी को बेहतर बनाने और ध्यान भटकने से बचाने के लिए इन सभी ने मोबाइल फोन से पूरी तरह दूरी बना रखी है.
First Published :
January 05, 2026, 12:54 IST
homerajasthan
सीकर की अनिता और तविशा बनीं राजस्थान टॉपर: STSE परीक्षा में लहराया परचम…



