Entertainment
ये 9 मिनट का भजन आप पूरा नहीं सुन पाओगे! हर घड़ी याद तेरी आए सौतन बनके… जिसने भी सुना आंसू रोक नहीं पाया

मन अशांत रहता है और सुकून खोजना चाहते हैं तो भजन सुनना शुरू कर दीजिए. इससे तनाव कम होगा, मूड अच्छा होगा और एकाग्रता बढ़ेगी. दरअसल, भजनों के जरिए भक्त और भगवान के भावों में जुड़ाव होता है. इसलिए प्रभु के चरणों में डूबकर अपने कष्ट हल्के कर सकते हैं. कुछ भजन इतने दर्दभरे होते हैं कि उनको पूरा सुन पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक भजन है, जिसके बोल हैं- हर घड़ी याद तेरी आए सौतन बनके… भजन सरल शब्दों और मधुर धुन के साथ यह भजन सुनने वाले को दिव्य आनंद का अनुभव कराता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
ये 9 मिनट का भजन आप पूरा नहीं सुन पाओगे! हर घड़ी याद तेरी आए सौतन बनके… जिसन



