National
Retired General in Governing Board of Technical Institutes | तकनीकी संस्थानों के गवर्निंग बोर्ड में रिटायर्ड जनरल!

नई दिल्लीPublished: Aug 28, 2023 09:57:34 pm
-एक डोकलाम में चीन को धूल चटाने वाला तो दूसरा बालाकोट का ‘छुपा रुस्तम’
तकनीकी संस्थानों के गवर्निंग बोर्ड में रिटायर्ड जनरल!
नई दिल्ली। विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में नवाचार के साथ अनुभव का फायदा उठाने की नीति का अनुसरण करते हुए केंद्र सरकार ने भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) व भारतीय सूचना तकनीक संस्थान (आईआईआईटी) जैसे उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थानों में तकनीकी रूप से दक्ष सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों को बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी) का जिम्मा सौंपने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं।