National
7 महीने में पहुंचे, 20 दिन में ही लौटा दिया, अमेरिका से हर पीड़ितों की कहानी रुला देगी

February 07, 2025, 12:22 ISTnation NEWS18HINDI
अमेरिका से लौटाए गए भारतीय से न्यूज18 की टीम ने बात की. उससे पहले बता दें कि अमेरिका ने पहली बार नहीं है जब भारतीयों को लौटाया है. 2009 में पहली बार 709 भारतीयों को लौटाया था. उसके बाद से लगातार भारतीयों को वापस भेजा है. वहीं, 2025 में भारतीयों के डिपोर्टेशन के बाद से बवाल मचा हुआ है. इस वीडियो में न्यूज18 की टीम ने अमेरिका से वापस लौटाए गए भारतीयों की दर्द भरी कहानी रुला देगी.