गोविंद सिंह डोटासरा ने की विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की तारीफ

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 07, 2025, 12:30 IST
Jaipur News : राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की प्रशंसा कर सबको चौंका दिया है. लेकिन फिर भी बीजेपी की भजनलाल सरकार उनके निशाने पर रही. जानें डोटासरा ने देवनानी…और पढ़ें
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि क्या भाजपा सरकार नहीं चाहती कि जनता के मुद्दे सदन में आएं?
जयपुर. हमेशा सरकार पर हमलावर रहने वाले राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की तारीफ कर सबको चौंका दिया है. लेकिन इसके साथ ही डोटासरा भजनलाल सरकार पर निशाना साधने से चूके नहीं. डोटासरा ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर देवनानी की तारीफ और सरकार पर निशाना साधते हुए लंबी चौड़ी पोस्ट की है. डोटासरा ने कहा कि “बेशक राजनीति हो लेकिन उसमें प्रदेश की जनता का हित और समस्याओं का समाधान सभी दलों व सदस्यों की प्राथमिकता होनी चाहिए.”
डोटासरा ने कहा कि विधानसभा की पुरानी व्यवस्था में प्रश्नकर्ता को तारांकित प्रश्नों के उत्तर देर रात तक मिलते थे. सभी प्रश्नों के उत्तर का एक सेट ‘हां’ पक्ष लॉबी और एक सेट ‘ना’ पक्ष लॉबी में पढ़ने के लिए सुबह 10:30 बजे रखा जाता था. लेकिन वर्तमान व्यवस्था में हर प्रश्न का उत्तर सभी सदस्यों को टेबल पर लगे टैबलेट में मिलता है. इससे सभी प्रश्नों के उत्तर कोई भी सदस्य पढ़कर पूरक प्रश्न कर सकता है. इसके साथ ही सभी प्रश्नों के उत्तर मीडिया और पब्लिक डोमेन में आ जाते हैं.
जयपुर के अस्पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…
डोटासरा ने कहा कि यह सराहनीय पहल हैडोटासरा ने आगे लिखा कि अध्यक्ष की ओर से दी गई वर्तमान व्यवस्था में कार्यवाही के दौरान सदन का हर सदस्य सभी सूचीबद्ध प्रश्नों के उत्तर टैबलेट पर आसानी से पढ़ सकता है. अध्यक्ष की ओर से लोकसभा और राज्यसभा की तर्ज पर राजस्थान विधानसभा में लागू की गई यह व्यवस्था कि मंत्री का जवाब पढ़ा हुआ मान लिया जाए इससे प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा मुद्दों पर चर्चा सदन में हो सके सराहनीय पहल है.
भाजपा इस व्यवस्था से घबराकर इसका विरोध कर रही हैविधानसभा अध्यक्ष की तारीफ के साथ ही डोटासरा ने कहा कि सत्ता में बैठी भाजपा इस व्यवस्था से घबराकर इसका विरोध कर रही है. सदन में संसदीय मंत्री और अन्य मंत्रियों की ओर से इस व्यवस्था का विरोध करना समझ से परे है. क्या भाजपा सरकार नहीं चाहती कि जनता के मुद्दे सदन में आएं? या इनका उद्देश्य सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करना है?
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 07, 2025, 12:30 IST
homerajasthan
PCC चीफ गोविंद डोटासरा ने की विधानसभा अध्यक्ष की तारीफ, जानें क्या है वजह