World
Man shoots woman, 3 children and himself in US, 4 dead | अमेरिका में शख्स ने महिला और 3 बच्चों को गोली मारने के बाद की खुदखुशी, 4 लोगों की मौत

Another Gun Violence Incident In US: अमेरिका में गन वॉयलेंस का एक और मामला सामने आया है। यह घटना लॉस वेगास शहर में हुई।
अमेरिका (United States of America) में गन वॉयलेंस (बंदूक की वजह से हिंसा) की समस्या लंबे समय से चली आ रही है और यह काफी गंभीर समस्या है। आए दिन ही अमेरिका में मास शूटिंग (बड़े लेवल पर गोलीबारी) की घटनाएं होती रहती हैं। पब्लिक प्लेस हो या फिर प्राइवेट प्लेस, ,अमेरिका में गन वॉयलेंस का कहर हर जगह देखने को मिलता है और है साल इस तरफ के कई मामले सामने आते हैं। अब अमेरिका में गन वॉयलेंस का एक और मामला सामने आया है। कुछ दिन पहले ही नेवाडा (Nevada) राज्य के लास वेगास (Las Vegas) शहर की यूनिवर्सिटी ऑफ नेवाडा, लास वेगास (UNLV) के कैंपस में गोलीबारी की घटना सामने आई थी। सोमवार को एक अपार्टमेंट में गोलीबारी का मामला सामने आया है।