Ranthambore safari: रणथंभौर जाने वाले पर्यटक ध्यान दें, टाइगर सफारी की फीस में बढ़ोतरी
रिपोर्ट- गजानंद शर्मा
सवाई माधोपुर. रणथंभौर टाइगर रिजर्व देश के सबसे बेहतरीन टाइगर रिजर्व में शुमार है, लेकिन अब यहां पर्यटकों को टाइगर देखने के लिए पहले से ज्यादा फीस चुकानी होगी. रणथंभौर में टाइगर सफारी की फीस में एक बार फिर से बढ़ोतरी की गई है. इस साल रणथंभौर में दूसरी बार टाइगर सफारी की फीस में बढ़ोतरी हुई है.
रणथंभौर टाइगर रिजर्व में 2016 से टाइगर सफारी की फीस में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है. साल 2016 में वन विभाग ने प्रतिवर्ष टाइगर सफारी की फीस में दस प्रतिशत बढ़ोतरी का निर्णय किया था. जिसके बाद से ही यहां लगातार हर साल दस प्रतिशत फीस में बढ़ोतरी हो रही है. वन विभाग ने करीब एक साल पहले साल में दो-दो बार दस-दस प्रतिशत फीस बढ़ाई थी. जिसके बाद इस साल भी टाइगर सफारी की दरों में दो बार बढ़ोतरी की गई है.

रणथम्भौर में टाइगर सफारी की फीस में हुई बढ़ोतरी
रणथंभौर टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए एडवांस ऑनलाइन बुकिंग एक साल पहले ही शुरू कर दी जाती है. जिसके चलते पर्यटक रणथंभौर में जनवरी से मार्च और उससे आगे तक की रणथंभौर में एडवांस ऑनलाइन बुकिंग करा लेते हैं. अब वन विभाग पहले एडवांस ऑनलाइन बुकिंग करा चुके पर्यटकों से भी डिफरेंस अमाउंट लेगा.
वहीं मामले को लेकर रणथम्भौर के टूरिज्म डीएफओ संदीप चौधरी का कहना है कि राज्य सरकार के आदेश पर रणथंभौर में गाइड और व्हीकल फीस में वृद्धि की गई है. नई दरों को लागू कर दिया गया है. रणथंभौर में टाइगर सफारी की नई फीस रणथंभौर में टाइगर सफारी के लिए आने वाले पर्यटकों को केंटर से सफारी करने के लिए 791 रुपए प्रति व्यक्ति देने होंगे. इससे पहले केंटर से टाइगर सफारी करने वाले पर्यटकों को 739 रुपए प्रति व्यक्ति देने होते थे. जबकि रणथंभौर में अब जिप्सी से टाइगर सफारी करने वाले पर्यटकों को 1305 रुपए प्रति व्यक्ति देने होंगे. इससे पहले यहां आने वाले पर्यटक जिप्सी से टाइगर सफारी के लिए 1234 रुपए प्रति व्यक्ति देते थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Forest department, Rajasthan news, Sawai madhopur news
FIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 18:31 IST