RGHS medicine vendors stop giving medicines, pensioners and government | आरजीएचएस दवा विक्रेताओं ने दवा देना किया बंद, पेंशनर और सरकारी कर्मचारी भटक रहे
जयपुरPublished: Nov 30, 2023 01:06:26 pm
पंजीकृत दवा विक्रेता आशंकित…अभी पूरा भुगतान नहीं मिल रहा, सरकार बदली तो कौन देगा ?
दवा दुकानों की पड़ताल, चौंकाने वाले हालात
अधिकांश दुकानों पर दवा देने में आनाकानी, नोंकझोंक के बन रहे हालात
सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के कैशलेस इलाज के लिए मौजूदा कांग्रेस सरकार की ओर से शुरू की गई राजस्थान गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम (आरजीएचएस) योजना को नई सरकार बनने से पहले ही आशंका के दायरे में लाने की कोशिशें शुरू हो गई हैं। राज्य सरकार ने इस योजना के तहत इलाज के लिए निजी अस्पताल और दवा के लिए निजी दवा दुकानो को चिन्हित किया हुआ है। लेकिन प्रदेश के कई जिलों में कई दवा विक्रेताओं ने भुगतान अटकने के कारण दवा देना या तो बंद कर दिया है। कहीं दी भी जा रही है तो आधी अधूरी या आनाकानी के बाद ही दवा मिल पा रही है। हैरत की बात यह है कि योजना के संचालन के लिए जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।