सोनाक्षी-जहीर की शादी को ‘लव जिहाद’ कहने वालों पर भड़कीं ऋचा चड्ढा, सहेली का किया बचाव, कहा- ‘बुरी नजर वाले…’
नई दिल्ली. सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून, 2024 को अपने बॉयफ्रेंड जहीर से धर्म की दीवार तोड़ शादी रचाई थी. इनकी शादी को 2 दिन गुजर चुके हैं. हालांकि इनकी शादी सुर्खियां बटोर रही हैं. अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखने वाले सोनाक्षी और जहीर ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में ‘स्पेशल मैरिज एक्ट 1954’ के तहत अपनी शादी को पंजीकृत कराया. हालांकि दोनों अपनी अंतर-धार्मिक विवाह (इंटरफेथ मैरिज) की वजह से काफी ट्रोल हो रहे हैं. सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा के गृहनगर पटना, बिहार में इस विवाद को ‘लव जिहाद’ करार दिया गया. अब इन घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए ऋचा चड्ढा ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी वजह वे खबरों में गई हैं.
ऋचा चड्ढा ने अपना रिएक्शन देते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने सोनाक्षी-जहीर को शादी बधाई दीं. इसके साथ ही उन्होंने कपल को ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब भी दिया है.
ऋचा चड्ढा ने अपने पोस्ट में लिखा- प्रिय सोना और जहीर! मैं आपकी सादगी, एक-दूसरे के प्रति आपकी बॉन्डिंग से बेहद खुश हूं और मुझे बहुत खुशी है कि आप अपनी ही धुन पर नाचते हैं! आपके साथ फोटो नहीं ले पाई क्योंकि आप व्यस्त थे, लेकिन अली और मैं आपसे और आपके जोश को बेहद पसंद करते हैं! आप एक शानदार जोड़ी हैं..
आगे ऋचा चड्ढा कहती हैं कि उनकी प्रेग्नेंसी को 9वां महीना चल रहा है. ऐसे में वह भीड़ का सामना कर बेहद खुश हैं. आगे वह सोनाक्षी-जहीर को ट्रोल करने वालों के लिए लिखती हैं, ‘बुरी नज़र वाले तेरा मुंह फालतू है. आप दोनों को प्यार. एक शानदार पार्टी के लिए धन्यवाद, और मैं आपको जीवन भर खुशियों की कामना करती हूं.
आपको बता दें कि सोनाक्षी-जहीर की तरह ऋचा चड्ढा ने एक्टर अली फजल संग इंटरफेथ मैरिज की हैं. ऋचा चड्ढा ने 2022 में अली फजल से शादी की थी. दोनों ने करीब 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. 4 अक्टूबर, 2022 को दोनों ने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की, हालांकि, अंतरधार्मिक शादी के कारण ऋचा को ट्रोलिंग का भी जमकर सामना करना पड़ा था.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Richa Chadha, Shatrughan Sinha, Sonakshi sinha
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 18:31 IST