Rajasthan

Riddhima Jain and Jatin from Alwar achieved their position in UPSC exam in the first attempt. – News18 हिंदी

पीयूष पाठक/अलवरः मंगलवार को जारी हुए यूपीएससी परीक्षा 2023 में देशभर से 1016 कैंडिडेट ने सफलता हासिल की. इसी में अलवर जिले के होनहार छात्र भी आगे रहे. अलवर जिले से रिद्धिमा जैन व जतिन ने पहले ही प्रयास में अपना मुकाम हासिल किया. रिजल्ट के बाद दोनों कैंडिडेट ने बताया कि नियमित अध्ययन ही सफलता की कुंजी है. स्टूडेंट को कभी हताश नहीं होना चाहिए और अपने लक्ष्य की ओर फोकस कर के आगे बढ़ना चाहिए. बता दें कि रिद्धिमा जैन ने अपने पहले प्रयास में 123वी रैंक प्राप्त की तो, वहीं जतिन ने भी अपने पहले प्रयास में 364वी रैंक हासिल की है. खबर के बाद परिवार में खुशी का माहौल है.

रिद्धिमा जैन अलवर जिले के परबैनी गांव से ताल्लुक रखती हैं. रिद्धिमा ने अपनी प्रारंभिक स्तर से 12वीं तक शिक्षा अलवर में ही प्राप्त की. इसके बाद स्नातक अध्ययन दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया. रिद्धिमा के पिता दिलीप कुमार जैन ने बताया कि रिद्धिमा बचपन से ही मेधावी छात्र रही है. रिद्धिमा तीन बहनों में सबसे छोटी है. रिद्धिमा जैन ने बताया कि उन्होंने अपना लक्ष्य पहले से ही तय कर लिया और उसी के अनुसार नियमित अध्ययन किया. आज उन्हें सफलता मिली इससे वह खुश है. बता दें कि रिद्धिमा जैन के माता-पिता सरकारी अध्यापक है. रिद्धिमान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार जनों को दिया है.

पहले ही प्रयास में हासिल की 364वी रैंक
जिला खैरथल तिजारा के मुंडावर तहसील के ग्राम बहरोज के निवासी जतिन ने अपने पहले ही प्रयास में 364वी रैंक हासिल कर परिवार के साथ-साथ अपने जिले का नाम भी रोशन किया. यह जतिन का पहला प्रयास था. जिसमें उन्होंने सफलता हासिल की है. जतिन के माता-पिता सरकारी अध्यापक हैं. जतिन शुरुआत से ही मेधावी छात्र रहे हैं और उन्होंने भूगोल विषय में नेट जेआरएफ किया है. इससे पहले भी वह कई प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना परचम लहरा चुके हैं. जिनमे बैंक पीओ, इसरो, भारतीय खाद्य निगम जैसे बड़ी परीक्षा है. लेकिन जतिन को इससे भी आगे निकलना था और यूपीएससी में सफलता हासिल करनी थी और आज जतिन अपना सपना साकार कर चुके हैं.

Tags: Alwar News, Local18, Rajasthan news, Upsc exam, Upsc result, Upsc topper

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj