Riding bicycle fast through traffic goes wrong, boy learns lesson | ट्रैफिक में तेज़ स्पीड से साइकिल चलाने वाले शख्स को मिला सबक, देखें वीडियो

जयपुरPublished: Oct 25, 2023 06:38:47 pm
Fast Cycling Through Traffic Goes Wrong: ट्रैफिक में तेज़ स्पीड से साइकिल चलाने का एक शख्स को ऐसा सबक मिलता है कि वह शायद ही मिले सबक को भूल पाएगा। आइए देखते हैं वीडियो और जानते हैं कि क्या हुआ शख्स के साथ।
Fast cycling through traffic
सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में अक्सर ही अलग-अलग वीडियो हमें देखने को मिलते हैं। दुनियाभर के वीडियो एक जगह बैठे-बैठे मिल जाते हैं। कई वीडियो तो ऐसे कमाल के होते हैं जिन्हें देखकर उनके बारे में बात करना बंद नहीं होता। पर कई वीडियो ऐसे होते हैं जो कमाल के तो नहीं होते, पर फिर भी इनके बारे में बात ज़रूर होती है। इसकी वजह है वीडियो में कुछ न कुछ ऐसा होता है जिससे न सिर्फ उस वीडियो में कुछ करने वाले को बल्कि दूसरे लोगों को भी सबक मिलता है। आज के इस दौर में कई लोगों को तेज़ व्हीकल्स चलाना बहुत पसंद है। और इस चक्कर में कई बार उनके साथ कुछ ऐसा होता है जिसे वो लंबे समय तक नहीं भूल पाते। ऐसे ही एक लड़के के साथ हुआ जो ट्रैफिक में तेज़ स्पीड में साइकिल चलाता है।