Right to Health Bill : Doctors strike against RTH bill | RTH Bill : आज भगवान भरोसे मरीज, प्रदेशभर के चिकित्सकों की आज जयपुर में महारैली
जयपुरPublished: Mar 27, 2023 09:28:36 am
महारैली में शामिल होने के लिए सुबह से ही चिकित्सक होने लगे एकत्र , एसएमएस मेडिकल कॉलेज के पास से सुबह 10 बजे शुरू होगी चिकित्सकों की महारैली
RTH Bill : आज भगवान भरोसे मरीज, प्रदेशभर के चिकित्सकों की आज जयपुर में महारैली
जयपुर। पहले से ही अपनी बीमारी से परेशान चल रहे मरीज और उनके परिजनों का दर्द आज और बढ़ने वाला है। जयपुर के साथ ही पूरे प्रदेश में राइट टू हेल्थ बिल को लेकर चिकित्सकों का विरोध जारी है और आज इसी विरोध के तहत डॉक्टर्स राजधानी जयपुर में रैली निकालने जा रहे हैं, जिसमें राज्य के विभिन्न भागों से आए हुए डॉक्टर्स के शामिल होने की संभावना है। इस रैली के जरिए डॉक्टर्स सरकार को मैसेज देने का प्रयास करेंगे कि जब तक बिल वापस नहीं होता आंदोलन जारी रहेगा। वहीं दूसरी ओर सरकारी अस्पतालों में रेजीडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल भी जारी है, जिसके चलते मरीज और उनके परिजनों की परेशानी बढ़ रही है।