State government will not stop insurance coverage of Rs 25 lakh | 25 लाख का बीमा कवरेज बंद नहीं करेगी राज्य सरकार, आयुष्मान के मूल नाम से करेगी इसका प्रचार

जयपुरPublished: Dec 25, 2023 12:52:27 pm
अब अधिकारियों को याद आया मूल नाम….योजना का नाम पहले से आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
योजना का मॉडल पहले जैसा ही रहेगा, …क्योंकि पूरे देश में आयुष्मान बीमा को बदलना केन्द्र के लिए नहीं होगा आसान
केन्द्र से अभी भी मिल रहा इस योजना के लिए पैसा
,,
कांग्रेस सरकार के समय राज्य में शुरू की गई चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के नियम कायदों को बरकरार रखते हुए अब इसे आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के मूल नाम से आगे बढ़ाया जाएगा। पूर्व में केन्द्र और राज्य सरकार के बीच हुए समझौते के तहत योजना के नाम में आयुष्मान और मुख्यमंत्री दोनों शब्द जोड़े गए थे। जिसके तहत केन्द्र से खाद्य सुरक्षा के तहत पंजीकृत परिवारों के लिए बीमा राशि राज्य सरकार को लगातार मिल रही है। सरकार बदली तो अधिकारियों का कहना है कि पूर्व सरकार के समय इस नाम से आयुष्मान भारत हटाकर प्रचारित करना शुरू कर दिया गया था। जिससे लोगों में भ्रम हुआ कि यह योजना राज्य सरकार की ओर से ही संचालित है।