Rising Rajasthan 2024 : बेनीवाल बोले- मैं जनता का हनुमान, अग्निवीर को लेकर राजस्थान से शुरू होगा बड़ा आंदोलन

जयपुर. के मंच पर आज राजधानी जयपुर में आयोजित हो रहे Rising Rajasthan 2024 में राजस्थान की राजनीति के दिग्गज नेता नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बेबाकी से अपनी बात रखी. बेनीवाल ने कहा कि वे जनता के हनुमान हैं. आने वाले समय में राजस्थान ही वह राज्य होगा जहां से अग्निवीर योजना को हटाने के लिए बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा. उन्होंने किसान आंदोलन की कप्तानी पंजाब ने की थी. वह सफल रहा. अब अग्निवीर आंदोलन की कप्तानी राजस्थान करेगा.
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने खुद का क्रांति के दूत बताते हुए कहा कि वे किसान का बेटे हैं. संघर्ष करना जानते हैं. यही वजह है कि केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के युवा उन्हें फॉलो करते हैं. उन्होंने भारतीय सेना की अग्निवीर योजना का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि कुछ भी हो इस योजना चलने नहीं दिया जाएगा. ये युवाओं के हितों पर कुठाराघात है.
#RISING_RAJASTHAN के महामंच पर हनुमान बेनिवालहनुमान बेनीवाल ने बेबाक अंदाज में दिए सवालों के जवाबउपचुनाव को लेकर दिल्ली में बात होगी- बेनीवाल#CMRajasthanon #RisingRajasthan@hanumanbeniwal pic.twitter.com/pxcp9Yz66p
— Rajasthan (@Rajasthan) August 13, 2024