Entertainment
Rituraj Singh died due to cardiac arrest has worked in these OTT web series | Rituraj Singh Death: ‘इंडियन एयर फोर्स’ से लेकर इन OTT सीरीज में ऋतुराज सिंह ने मचाया था धमाल, सदमे में फैंस
Actor Rituraj Singh Death Reason: ऐसा बताया जा रहा है कि बीती रात ऋतुराज को कार्डियक अरेस्ट आने के कारण मौत हो गई। ऋतुराज कई वेबसीरीज, फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं। ऋतुराज सिंह ने द टेस्ट केस, इंडियन एयर फाॅर्स, क्रिमिनल जस्टिस, अभय, बंदिश बैंडिट्स, मेड इन हेवन जैसी वेब सीरीज में काम किया है।
यह भी पढ़ें
12 साल की उम्र में ही शाहरुख खान ने पहचान लिया था सरफराज खान का टैलेंट, दिया था ये तोहफा
बता दें कि ऋतुराज पैनक्रियाज की समस्या से जूझ रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे। ऋतुराज के अचानक निधन की खबर उनके करीबी दोस्त एक्टर अमित बहल ने कन्फर्म की है।