RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने बेटे के जन्मदिन के बहाने दिखाई संपर्कों की ताकत, क्या कर रहे हैं कोई नई तैयारी?

Last Updated:March 28, 2025, 14:48 IST
Hanuman Beniwal News: राजस्थान की राजनीति का अहम हिस्सा बन चुके नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के बेटे के जन्मदिन पर दिल्ली में आयोजित पार्टी सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस पार्टी में बीजेपी, कांग्रेस और सपा के दिग्…और पढ़ें
हनुमान बेनीवाल के बेटे के जन्मदिन की पार्टी में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, गिरीराज सिंह और सपा प्रमुख तथा यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव कई नेता शामिल हुए. (Photo Credit : x.com/hanumanbeniwal)
हाइलाइट्स
हनुमान बेनीवाल के बेटे के जन्मदिन पर दिल्ली में पार्टी आयोजित की गई.बीजेपी, कांग्रेस, सपा के दिग्गज नेता पार्टी में शामिल हुए.बेनीवाल के संपर्कों की ताकत से राजनीति में हलचल.
जयपुर. आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के बेटे के जन्मदिन की दिल्ली में 25 मार्च को आयोजित पार्टी में बीजेपी और बसपा समेत कई पार्टियों के नेताओं के जमावड़े से सूबे की सियासत में हलचल हो गई है. एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस के समर्थन से नागौर के सांसद बनने वाले हनुमान बेनीवाल की सियासत प्रदेशभर में चर्चा का विषय रहती है. बेनीवाल के बेटे के जन्मदिन पर बीजेपी, कांग्रेस, सपा और अन्य दलों के दिग्गज नेताओें के जुटने की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं.
खुद बेनीवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर सभी दिग्गज नेताओं की फोटोज शेयर की है. बेनीवाल का बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों में रूठने और साथ होने का पुराना इतिहास है. समय के साथ सधे कदमों से राजनीति को आगे बढ़ाना बेनीवाल को बखूबी आता है. यही कारण है कि बेनीवाल चार बार खींवसर से विधायक और दो बार नागौर से सांसद बने. बेबाक बयानबाजी के लिए अक्सर चर्चाओं में रहने वाले बेनीवाल कब कौनसी नाव में सवार हो जाए कहना मुश्किल है.
चार बार विधायक और दो बार सांसद बनेबेनीवाल इस बार कांग्रेस से गठबंधन कर सांसद बने हैं. पिछली बार बीजेपी से गठबंधन कर एनडीए का हिस्सा बने थे. इससे पहले वे दो बार अपनी खुद की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से विधायक रहे. वहीं एक बार बीजेपी और एक बार निर्दलीय विधायक बने. पहली बार सांसद बनने के बाद भी बेनीवाल ने अपनी खींससर सीट छोड़ी नहीं और उसकी कमान छोटे भाई नारायण बेनीवाल को थमाकर इलाके में अपना दबदबा कायम रखा था.
नेताओं का जमावड़ा देख राजनीति के जानकर हुए हैरानहालांकि अभी राजस्थान में कोई बड़े चुनाव या उपचुनाव नहीं है. लेकिन बेनीवाल के विभिन्न पार्टियों के नेताओं से गलबहियां कई तरह के संकेत दे रही है. भविष्य में बेनीवाल अपनी पार्टी को आगे बढ़ाएंगे या फिर गठबंधन कर किसी दूसरी नाव में सवार होंगे इसका अनुमान लगाना मुश्किल है. लेकिन दिल्ली में उनके बेटे की जन्मदिन की पार्टी में जुटे विभिन्न पार्टियों के दिग्गज नेताओं से उनके संपर्कों की बानगी देखकर राजनीति के जानकार असमंजस में है. राजस्थान की राजनीति में अपना अहम मुकाम बना चुके हनुमान बेनीवाल का अगला कदम क्या होगा इस पर राजनीति के जानकारों की नजरें टिकी हुई हैं.
ये नेता शामिल हुए बेनीवाल के बेटे की जन्मदिन की पार्टी मेंकेन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, गिरीराज सिंह, सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह, आजाद समाज पार्टी के दलित नेता चन्द्रेशखर रावण, आरजेडी के सांसद पप्पू यादव, चिराग पासवान, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, अनुराग ठाकुर, बिप्लव देव, केन्द्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू समेत कई पार्टियों के नेता शामिल हुए. वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत के कई राज्यों के सांसद, मंत्री और विधायक भी वहां मौजूद रहे.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 28, 2025, 14:48 IST
homerajasthan
RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने बेटे के जन्मदिन के बहाने दिखाई संपर्कों की ताकत