Road Accident: सुजानगढ़ में बाइक-स्कूटी की टक्कर में 3 युवकों की मौत, धू-धू कर जलने लगी मोटरसाइकिल
चूरू. राजस्थान के चूरू जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. भीषण सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई थी. बाइक और स्कूटी में सीधी टक्कर के बाद मोटरसाइकिल में आग लग गई. इस दुर्घटना में 2 बाइक सवार और स्कूटी से जा रहे शख्स की मौत हो गई. एक अन्य के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि भीषण सड़क दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई.
जानकारी के अनुसार, सुजानगढ़ के निकटवर्ती गांव लोढ़सर के पास देर रात सड़क हादसा हुआ. स्कूटी और बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जाता है कि बाइक सवार 3 युवक सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे थे. वहीं, स्कूटी सवार बाघसरा पूर्वी गांव की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक और स्कूटी में भीषण टक्कर हो गई. हादसे में विजय गोदारा (निवासी गांव बाघसरा पूर्वी) की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक सवार हर्ष (निवासी सरदारशहर) और हेमराज जाट (निवासी गांव चाड़वास) को 108 एंबुलेंस के जरिए राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकत्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बाइक सवार आदित्य जांगिड़ को मामूली चोटें आई हैं, जिनका बगड़िया अस्पताल में उपचार चल रहा है.
Churu News: ट्रेन में बैठकर चुरू पहुंच गया मंदबुद्धि युवक, फिर ऐसे पहुंचा परिजनों तक
आपके शहर से (जयपुर)
स्कूटी से टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई. (न्यूज 18 हिन्दी)
बाइक और स्कूटी के बीच इतनी जोरदार टक्कर हुई कि मोटरसाइकिल में मौके पर ही आग लग गई. आग को बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाना पड़ा. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर उपखंड अधिकारी मूलचंद लूणिया मौके पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दी. अस्पताल में काफी लोगों की भीड़ लग गई थी. सदर थानाधिकारी मनोज मूंड ने भी मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली. दुर्घटनास्थल की तस्वीर को देखकर सड़क हादसे की भीषणता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Churu news, Road Accidents
FIRST PUBLISHED : February 02, 2023, 07:18 IST