Rajasthan
दिल्ली से देश के इन 8 कोनों की सड़क यात्राएं, आखरी सांस तक करेंगे याद – हिंदी

07
नई दिल्ली से मनाली पहुंचने के लिए दुनिया में पांच सबसे ऊंचे पर्वतों में एक पर सड़क ड्राइव रोमांचित करने वाली है. इसके लिए मनाली लेह राजमार्ग पकड़ना होगा, जो आपको मंडी, कुल्लू, सोलंग वैली, रोहतांग पास, बरलाचा ला पास, लाचुंगला पास, टैगलंग ला पास, खदंग ला, डार्चा, सरचू और उपशी होता हुआ मनाली पहुंचाएगा. लौटते समय आप एनएच 1 और कारगिल, द्रास, श्रीनगर और अनंतनाग होतो हुए निकल सकते हैं.