Rajasthan
Robbers made tunnel and planned rob bank and jewelery showroom Jaipur | आलू ने बचाया करोड़ों का सोना और रुपया, जयपुर में सुरंग खोद लूट की योजना का ऐसा हुआ खुलासा

जयपुरPublished: Jan 23, 2024 06:59:20 pm
जयपुर के अंबाबाड़ी क्षेत्र में बदमाशों ने दिखाया शातिराना अंदाज, दो बैंक और ज्वैलरी शोरूम लूटने के लिए खोदी सुरंग, एक बदमाश को पुलिस ने लिया हिरासत में, अन्य की तलाश जारी
राजस्थान की राजधानी जयपुर में दो बैंक और ज्वैलरी शोरूम लूटने के लिए बनाई गई सुरंग का खुलासा हुआ है। लूट की योजना पर आलू की वजह से पानी फिर गया। पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।