‘रॉबिनहुड’ ट्रेलर लॉन्च: श्रीलीला-नितिन की फिल्म, डेविड वॉर्नर का डांस वायरल

Last Updated:March 24, 2025, 10:25 IST
David Warner Sreeleela Dance Video: श्रीलीला और नितिन की फिल्म ‘रॉबिनहुड’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसमें डेविड वॉर्नर का कूल लुक दिखा. वॉर्नर ने इवेंट में डांस किया और फैंस ने उनकी तारीफ की. फिल्म 28 मार्च को रिली…और पढ़ें
श्रीलीला के साथ डांस करते हुए डेविड वार्नर. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @mymythriofficial)
हाइलाइट्स
डेविड वॉर्नर ने श्रीलीला संग किया धांसू डांसफिल्म ‘रॉबिनहुड’ का ट्रेलर लॉन्च हुआफिल्म 28 मार्च को रिलीज होगी
मुंबई. श्रीलीला और नितिन स्टारर मच अवेटेड और मेगाबजट फिल्म ‘रॉबिनहुड’ का ट्रेलर ग्रैंड इवेंट में लॉन्च हुआ. ट्रेलर के आखिरी में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर का कूल और एलिगेंट लुक देखने को मिला. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक्टर्स, फिल्ममेकर्स और इससे जुड़े लोगों के साथ डेविड वॉर्नर भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने खूब एन्जॉय किया. मेकर्स ने डेविड की मस्ती वाले वीडियोज और फोटो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इन में एक वीडियो में डेविड को नितिन और श्रीलीला के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है.
क्रिकेटर डेविड वॉर्नर तेलुगू डेब्यू ‘रॉबिनहुड’ का प्रमोशन कर रहे हैं. उन्होंने नितिन और श्रीलीला समेत पूरी स्टार कास्ट के साथ ‘रॉबिनहुड’ के एक गाने पर भी डांस किया इतना ही नहीं, ‘रॉबिनहुड’ के कलाकारों ने मंच पर एक साथ नृत्य करते हुए वार्नर को अपनी फिल्म के ‘आधी धा सरप्रिसु’ गाने का हुक स्टेप भी सिखाया.