Rohit Sharma included in Mumbai squad for Vijay Hazare Trophy: रोहित शर्मा खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी, मुंबई की टीम में शामिल

नई दिल्ली. भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) के पहले दो मैचों के लिए मुंबई टीम में शामिल किया गया है. मुंबई टीम की कप्तानी शार्दुल ठाकुर करेंगे और टीम में सरफराज खान, मुशीर खान और अंग्रिश रघुवंशी जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं. वहीं, अजिंक्य रहाणे, यशस्वी जायसवाल और आयुष म्हात्रे जैसे बड़े नाम इस बार टीम में नहीं हैं.
ऐसी खबरें थीं कि रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दो मैचों में नहीं खेलेंगे, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी उपलब्धता की पुष्टि की. खास बात यह है कि बीसीसीआई और चयन समिति ने सभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को पहले ही सूचित कर दिया है कि उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के कम से कम दो राउंड खेलने होंगे. VHT के बाद रोहित 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे.
रोहित शर्मा
मुंबई टीम ग्रुप सी में है और अपना अभियान 24 दिसंबर को सिक्किम के खिलाफ शुरू करेगी, इसके बाद अगले मैच में उत्तराखंड से भिड़ेगी. एक MCA सूत्र ने देर रात पीटीआई को बताया, “रोहित पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे.” मुंबई के मुख्य चयनकर्ता संजय पाटिल ने पहले पीटीआई को बताया था, “जायसवाल, दुबे और यहां तक कि रहाणे भी कम से कम पहले दो मैचों के लिए मुंबई टीम का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि चयन समिति युवा टीम के साथ आगे बढ़ रही है.”
मुंबई टीम में कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं. 2019 में इंडिया इमर्जिंग के लिए चार लिस्ट ए मैच में खेले चिन्मय सुतार को मौका मिला है. उनके साथ बल्लेबाज ईशान मुलचंदानी और तेज गेंदबाज ओंकार तर्मले को भी टीम में जगह मिली है. दोनों को आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है. इसके अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज सिद्धेश लाड, विकेटकीपर हार्दिक तमोरे और स्पिन जोड़ी शम्स मुलानी और तनुष कोटियन शामिल हैं.
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम:
शार्दुल ठाकुर (कप्तान), रोहित शर्मा (दो मैच), ईशान मुलचंदानी, मुशीर खान, अंग्रिश रघुवंशी, सरफराज खान, सिद्धेश लाड, चिन्मय सुतार, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, तुषार देशपांडे, ओंकार तर्मले, सिल्वेस्टर डी’सूजा, सैराज पाटिल, सूर्यांश शेडगे.



