Mobile van was issued fake PUC, RTO fined lakhs | फर्जी पीयूसी जारी कर थी मोबाइल वैन,आरटीओ ने लगाया लाखों का जुर्माना
जयपुरPublished: Feb 03, 2023 10:58:08 pm
जयपुर वाहनों की जांच करने की बजाए केवल फोटो देखकर पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (Pollution Certificate) जारी तक कर रही नौ मोबाइल पीयूसी वैन (PUC VAN) को आरटीओ (RTO) दस्ते ने निलम्बित किया। राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड (REEL) की सूचना पर बुधवार को आरटीओ दस्ते ने शहरभर में कार्रवाई की। नौ मोबाइल वैन पर कुल 1 लाख 22 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
जयपुर में वाहनों की जांच करने की बजाए केवल फोटो देखकर पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (Pollution Certificate) जारी तक कर रही नौ मोबाइल पीयूसी वैन (PUC VAN) को आरटीओ (RTO) दस्ते ने निलम्बित किया। राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड (REEL) की सूचना पर बुधवार को आरटीओ दस्ते ने शहरभर में कार्रवाई की। नौ मोबाइल वैन पर कुल 1 लाख 22 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।